(हरियाणा) प्रदेश के रोहतक जिले में राजीव गांधी खेल परिसर में चल रहे साईं बॉक्सिंग सेंटर की महिला कोच पर एक अंतरराष्ट्रीय महिला बॉक्सर ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला खिलाड़ी ने कोच की ओर से शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की बात कही है। इसको लेकर कोच के खिलाफ स्वजनों ने एफआईआर दर्ज कराई है। उनका कहना है कि महिला कोच की ओर से लंबे समय से प्रताड़ित किया जा रहा है। इसके कारण वह मानसिक रूप से परेशानियों का सामना कर रही है। खिलाड़ी ने कोच की ओर से उसे जबरन कपड़े उतारने का दबाव बनाने और उसके प्राइवेट पार्ट को टच की कोशिश करने का दबाव बनाया था।
सबसे पहले महिला बॉक्सर के साथ आयरलैंड में आयोजित ट्रेनिंग कैंप के दौरान मुख्य कोच की ओर से अभद्र व्यवहार, मार पिटाई, छेड़छाड़ व गलत हरकत की गई थी। कुछ नहीं खिलाड़ी को गलत तरीके से टच करने की कोशिश की लेकिन खिलाड़ी ने उसे नजरअंदाज कर दिया। इसके बाद कोच की ओर से वीडियो बनाने के लिए कहा गया। खिलाड़ी ने ऐसा करने से मना किया तो उसे लड़कों के चेंजिंग रूम में फ्रंट रूल लगवाए और सबके सामने बेइज्जत किया गया।
खिलाड़ी के परिजनों का कहना है कि इसके बाद खिलाड़ी के हॉस्टल से इनर गारमेंट चोरी हुए, उसके बेड में सुई चुभाई गई। जिसके कारण खिलाड़ी मानसिक रूप से परेशान हो रही है। खिलाड़ी के परिवार की ओर से इस बारे में खेल विभाग और बॉक्सिंग फेडरेशन को ईमेल के माध्यम से सूचना भी दी गई, लेकिन कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई। परिजनों ने परेशान होकर कोच के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business