2.38 करोड रुपए का लोन, सिर्फ एक किस्त ना देने पर बैंक ने रोजाना किए बहुत सारे फोन, तंग होकर दंपति ने दे दी जान।

vardaannews.com

(पंजाब) प्रदेश के लुधियाना जिले मैं आत्महत्या का मामला सामने आया है। दंपति ने बैंक से 2.38 करोड रुपए के बिजनेस लोन की सिर्फ एक किस्त ना देने पर बैंक ने इतना दबाव डाला की दंपति ने सल्फास खा कर जान दे दी। दंपति के सब होजरी फैक्ट्री की पहली मंजिल में फर्श पर पड़े थे। जांच में सामने आया कि सुबह गुरुद्वारा में माथा टेकने के बाद दंपती ने यह कदम उठाया है। पुलिस ने दोनों के शव बरामद कर लिए हैं।

जानकारी के अनुसार जसवीर सिंह (60) पुत्र स्वर्गीय जोगिंदर सिंह निवासी गली नंबर 5 ड्डोका मोहल्ला की गांधीनगर में कपड़ों की दुकान है। और पहली मंजिल में होजरी फैक्ट्री है। वीरवार सुबह 5:30 जसवीर सिंह अपनी पत्नी कुलदीप कौर(58) पुत्री स्वर्गीय गुरबचन सिंह के साथ गुरुद्वारा में माथा टेकने के लिए कार से निकले थे। इसके बाद घर नहीं लोटे। सुबह 11:45 पर जसवीर सिंह का बेटा गगनदीप दुकान में पहुंचा तो दुकान खुली पड़ी थी। वह जैसे ही पहली मंजिल पर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। उसने पाया कि उनके पिता और उसकी मां फर्श पर पड़े थे। और दोनों के मुंह से जाग निकल रही थी। अस्पताल में दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।

दंपति के शव के पास से एक सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ है। जिसमें लिखा है कि मैं जसवीर सिंह मेरी पत्नी कुलविंदर कौर हमने बैंक से लोन लिया था। 55 किस्तें समय से दे दी थी। इस महीने की किस्त समय से नहीं दे सका। इस वजह से बैंक वालों ने मुझे धमकियां देनी शुरू कर दी। मुझे रोज बैंक से 200-200 कॉल आती थी। इसीलिए मैं और मेरी धर्मपत्नी खुदकुशी कर रहे हैं। हमारी मौत के जिम्मेवार बैंक वाले हैं।

फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज करवाई शुरू कर दी है।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *