SSE CGL 2025 : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से विभिन्न मंत्रालयो तथा भारत सरकार के विभागों, संगठनों में ग्रुप वी तथा सी पदों पर भर्ती के लिए एसएससी सीजीएल की परीक्षाओं तिथियां की घोषणा कर दी गई है। इस भर्ती के पहले चरण की परीक्षा अगस्त में है। आइए जाने, किस एप्स से इसकी स्मार्ट तैयारी करें।
एसएससी सीजीएल एग्जाम प्री एंड मॉक टेस्ट : कम समय में कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल एग्जामिनेशन (सीजीएल) की बेहतर तैयारी के लिए यह एक अच्छा एप है। इसके माध्यम से आप घर बैठे अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं। इस एप में करेंट अफेयर्स, मॉक टेस्ट, स्टडी नोट्स तथा लेटेस्ट अपडेट आदि सुविधाएं दी गई है। एप में टियर 1 तथा टियर 2 से संबंधित विषयों जैसे की क्वांटिटेटीव प्रापिट्यूड, जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश लैंग्वेज तथा जनरल इंटेलीजेंस और रीजनिंग को भी कवर किया गया है। इस एप की रेटिंग भी अच्छी है। इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
एसएससी सीजीएल 2025 एग्जाम प्रिपरेशन : इस परीक्षा के लिए यह भी एक उपयोगी एप है। यह कंप्रिहेंसिव मॉक टेस्ट सीरीज, पिछले वर्ष के प्रश्नपत्र, डेली प्रोजेक्ट्स सेट्यूस, चैप्टरवाइज पीवाईक्यूज तथा जीके क्विज से संबंधित सुविधांए दी गई है। इस एप की रेटिंग भी अच्छी है। यह गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगी।
एसएससी सीजीएल एग्जाम प्रिपरेशन एप : इस एप में भी आपको तैयारी के कंटेंट जैसे की एमसीक्यू वाले मॉक टेस्ट, प्रीवियस ईयर पेपर, पीडीएफ नोट्स, डेली करेंट अफेयर्स, फ्लैशकार्ड आदि मिल जाएंगे। इस एप के माध्यम से आप सीजीएल की टायर 1 तथा टायर 2 की दोनों परीक्षाओं की अच्छी तैयारी कर सकेंगे।
महत्वपूर्ण तिथियां :
एसएससी सीजीएल के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू पदों की संख्या : 14582 है।
पदों के नाम : असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (सेंट्रल सेक्रेटेरिएट, इंटेलिजेंट ब्यूरो, रेलवे, मिनिस्ट्री ऑफ़ एक्सटर्नल अफेयर्स), इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर (सेंट्रल एक्साइज) , इंस्पेक्टर (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स), सब इंस्पेक्टर (एनआइए), डिविजनल एकाउंटेंट (सीएजी), आडिटर, एकाउंटेंट, टैक्स, असिस्टेंट आदि।
योगिता : स्नातक।
उम्र सीमा : 18 से 30 वर्ष।
आवेदन की अंतिम तिथि : 4 जुलाई 2025।
टियर 1 के पेपर पेटर्न : जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग (25 प्रश्न), जर्नल अवेयरनेस (25 प्रश्न), क्वांनटिटेटिव एपिटट्यूड (25 प्रश्न), इंग्लिश कंप्रिहेंसिव (25 प्रश्न)। यह कल 200 अंक की कंप्यूटर आधारित परीक्षा है।
टियर 1 परीक्षा तिथि: 13 से 30 अगस्त 2025 तक।
वेबसाइट : https ://SSC.gov.in
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business