वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की सीढ़ीयो किस दिशा में होनी चाहिए

vardaannews.com

यदि वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में सीढ़ीयो का निर्माण सही दिशा में किया जाए तो यह हमारे जीवन को सफलता की ओर ले जाती हैं। लेकिन यदि यह घर में गलत दिशा में बनाई जाए तो हमारे जीवन को पतन की तरफ ले जाती है। इसलिए घर में सीढ़ीयो का निर्माण करते समय सही दिशा का चयन करें।

घर बनवाते समय कई लोग अक्सर इस बात का ध्यान रखते हैं कि सीढ़ीयो को किस जगह और दिशा में बनवाना चाहिए। क्योंकि घर की सीढ़ियां ही हमारी जिंदगी को ऊपर उठाने और नीचे गिरने का कारण बनती है। इसलिए सीढ़ियां का निर्माण वास्तु शास्त्र के अनुसार करना चाहिए।

वास्तु शास्त्र के अनुसार सीढ़ीयो की सही दिशा : वास्तु शास्त्र के अनुसार सीढ़ीयो के लिए दक्षिण-पश्चिम, पश्चिम और दक्षिण दिशाएं शुभ मानी जाती है। इस दिशा में सीढ़ीयो बनवाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और परिवार के सदस्यों को जीवन में सफलता मिलती है। इस दिशा में बने गई सीढ़ीयो जीवन में तरक्की के नए अवसर लेकर आती है।

सीढ़ीयो का घुमाव : वास्तु शास्त्र के अनुसार सीढ़ीयो को दक्षिणावर्त (clockwise) दिशा में घूमाना शुभ माना जाता है। सीढ़ीयो को पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण की ओर उठाना चाहिए। वास्तु के अनुसार सीढ़ीयो की संख्या विषम होनी चाहिए जैसे 7, 9, 11, 13 आदि। यदि सीढ़ीयो की संख्या सम रखी जाती है तो यह परिवार के सदस्यों को नुकसान पहुंचा सकती है। वास्तु के अनुसार सीढ़ीयो के नीचे का स्थान खाली रखना चाहिए।

भूल कर भी ना करें यह गलती : घर का निर्माण करते समय सीढ़ीयो को उत्तर पूर्व दिशा में बनने से बचना चाहिए। यदि घर में सीढ़ियां उत्तर पूर्व दिशा में बनाई जाती है तो यह घर में नकारात्मक ऊर्जा ला सकती है। जिसके कारण परिवार के सदस्यों को कैरियर और जीवन में असफलता प्राप्त होगी। इस दिशा में बनाई गई सीढ़ियां परिवार की तरक्की के रास्ते रोक देती है। सीढ़ीयो सम संख्या में बनने से नुकसान होता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार सीढ़ीयो के नीचे का स्थान खाली रखना चाहिए। वहां शौचालय यह बाथरूम नहीं बनना चाहिए। ऐसा करने से घर में वास्तु दोष उत्पन्न होता है।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *