10 साल बाद वेस्टइंडीज दौरे पर ऑस्ट्रेलिया

vardaannews.com

बुधवार से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(डब्लूटीसी) साइकल 2025-27 की तीसरी सीरीज वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत होगी। तीन मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 7:30 से ब्रिज टाउन में शुरू होगा। नए डब्ल्यूटीसी साइकल में दो अन्य सीरीज श्रीलंका- बांग्लादेश व इंग्लैंड- भारत भी चल रही है।

ऑस्ट्रेलिया टीम ने वेस्टइंडीज में आखिरी सीरीज 1991 में हारी थी। उसके बाद खेली 6 सीरीज में उसने पांच जीती और 1999 में एक सीरीज ड्रॉ हुई थी। ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज में 2003 से कोई भी टेस्ट नहीं हारा है। इस बार ऑस्ट्रेलिया की टीम 2015 के बाद पहली बार विंडीज दौरे पर है। और पिछले साइकल की उपविजेता के रूप में नए डब्ल्यूटीसी अभियान की शुरुआत करेगी। वहीं वेस्टइंडीज की टीम पिछले साइकल में 13 में से सिर्फ तीन मैच जीतकर अंक तालिका में सिर्फ पाकिस्तान से ऊपर आठवें स्थान पर रही थी।

एक दशक बाद वेस्टइंडीज में टेस्ट खेलने जा रही कंगारू टीम में पिछले दौरे के सिर्फ चार खिलाड़ी हैं स्मिथ, हेजलवुड ,स्टार्क और लियोन है। स्मिथ चोट के कारण पहला मैच नहीं खेलेंगे। 2018 के बाद ऐसा पहली बार होगा जब ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्मिथ और लबूशेन एक साथ नहीं खेलेंगे।

वेस्टइंडीज की टीम नई साइकल की शुरुआत स्पिन ऑल राउंडर रोस्टन चेज के नेतृत्व में करेगी। 33 वर्षीय चेज ने अपना आखिरी टेस्ट मार्च 2023 में खेला था। 49 टेस्ट के करियर में उनके पास कप्तानी का कोई अनुभव नहीं है।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *