महिलाओं की सुरक्षा के लिए सार्वजनिक परिवहन वाहनों में लगेंगे ट्रैकिंग डिवाइस।

vardaannews.com

(चंडीगढ़) प्रदेश में महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा हेतु सार्वजनिक परिवहन वाहनों में ट्रैकिंग डिवाइस लगाए जाएंगे। इस प्रणाली को आपातकालीन प्रणाली 112 के साथ जोड़ा जाएगा।

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पवार के साथ परिवहन विभाग की बैठक में निर्देश दिए की योजना को समयबद्ध ढंग से लागू करते हुए टाइमलाइन तय की जाएगी। ट्रैकिंग डिवाइस प्रणाली सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा निर्भया फ्रेमवर्क के अंतर्गत विकसित की गई है। इसका उद्देश्य सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को सुरक्षित, पारदर्शी और तकनीकी रूप से सक्षम बनाना है जो वास्तविक समय, स्थान और आपातकालीन चेतावनी सुविधा प्रदान करती है।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि दुर्घटनाओं के कारणों का वैज्ञानिक अध्ययन कराया जाए और सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। प्रत्येक दुर्घटना के पीछे सड़क की स्थिति ,ओवर स्पीडिंग, बेसहारा पशु अथवा अन्य संभावित कारणों की गहराई से जांच की जानी चाहिए ताकि उन कमियों को दूर किया जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने स्कूली वाहनों की फिटनेस की निगरानी के निर्देश देते हुए कहा कि सभी स्कूल बसों की नियमित जांच हो तथा उनकी तकनीकी स्थिति पर पूरा ध्यान दिया जाए। इसके लिए स्कूल संचालकों की एक बैठक जल्द आयोजित करें उन्हें स्पष्ट दिशा निर्देश दिए जाएं। निश्चित समय अवधि के बाद निर्देशों का अनुपालन न करने पर बसों का चालान और उनको जब्त किया जाए।

राजस्व घाटे की चुनौती से निपटने के लिए मुख्यमंत्री ने कहा कि बसों पर विज्ञापन, पार्सल ,ट्रांसपोर्टेशन या पीपीपी मोड पर बस स्टैंड की स्थापना की संभावनाएं तलाशी जाएं। टूरिस्ट स्पॉट्स के लिए बसों की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा देने के भी विकल्प तलाशे जाएं। एसी बसों की संख्या और उनके रूट की संख्या बढ़ाई जाए। और  सिटी बस सेवा व इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *