(हैदराबाद) आंद्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री जगन पर हिट एंड रन मामले में एफ आई आर दर्ज हो गई है। यह जानकारी गुंटूर जिले के एस.पी.श्री सतीश कुमार ने देर रात रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान साझा की।
एस.पी. ने बताया कि 5 दिन पहले सी.एम.की कार ने रोड शो के दौरान 53 वर्षीय व्यक्ति को कुचल दिया था। हॉस्पिटल ले जाते समय उनकी मौत हो गई थी। मरने वाले व्यक्ति का नाम चिली सिंघेया था। व्यक्ति पूर्व सी.एम.जगन की पार्टी वाई.एस.आर.सी.पी.का कार्यकर्ता था। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
यह घटना 18 जून की है। जगन पालनाडु जिले के रेंटपल्ला गांव में पार्टी के एक कार्यकर्ता के परिवार से मिलने जा रहे थे। कार्यकर्ता ने पिछले साल पुलिस प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी। जगन मोहन उसी के समर्थन में रोड शो कर रहे थे। जब उनका काफिला इतुकुरु बायपास से गुज़र रहा था तब यह हादसा हुआ।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business