सीईटी में 7 लाख परिषद परीक्षार्थी हुए पास नॉर्मलाइजेशन पर असमंजस

vardaannews.com

(चंडीगढ़) हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने आखिर सीईटी (संयुक्त पात्रता परीक्षा)-2025 ग्रुप-सी का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। 12.46 लाख अभ्यर्थियों में से करीब 7 लाख ने परीक्षा पास की। परिणाम जारी होने के बाद हरियाणा सरकार विभिन्न विभागों में अब ग्रुप-सी के पद विज्ञापित करेगी। पहले चरण में उन 8600 से ज्यादा पदों पर भर्ती होगी जिनके पद इसी साल वापस लिए गए थे। इनमें से 5600 कांस्टेबलों की भर्ती सबसे पहले होगी, क्योंकि यह भर्ती काफी दिन से लटक रही है। ग्रुप-सी के ही 3053 पदों की भर्ती प्रक्रिया भी वापस ली जा चुकी है, उनके पद भी अब भरे जा सकते हैं।

पहले चरण में 25 से 30 हजार पदों पर भर्ती : आयोग ने पहले चरण में 25 से 30 हजार पदों पर भर्ती की तैयारी की है। इसके लिए सरकार ने सभी विभागों को पत्र लिख खाली पदों की जानकारी मांगी है। सीईटी 3 साल के लिए वैध है।

परिणाम जारी होते ही आयोग की नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया पर अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाए हैं। वीरवार रात 1:00 बजे परिणाम जारी करने के 24 घंटे बाद भी आयोग ने इस पर स्थिति स्पष्ट नहीं की। अभ्यर्थियों में असमंजस रहा। आयोग ने न कट ऑफ लिस्ट जारी की है और न किसी सत्र में कितने अभ्यर्थी पास हुए हैं उसकी जानकारी दी है। हालांकि आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि शिकायतों के लिए एक कमेटी गठित की गई है, जो चार सप्ताह में रिपोर्ट देगी। इसके लिए एक लिंक भी जारी किया है। दूसरी ओर सीएम नायब सिंह सैनी ने सीईटी में सफल होने वाले युवाओं को बधाई दी है।

आयोग के अध्यक्ष के सोशल मीडिया पोस्ट पर ही सैकड़ो अभ्यर्थियों ने आपत्ति दर्ज कराई है। संदीप ओड लांबा ने लिखा जो स्कोरकार्ड जारी हुआ है, उसमें बगैर नॉर्मलाइजेशन के भी स्कोर जारी क्यों नहीं किए गए। शमीम खान ने लिखा 26 की शाम को परीक्षा दी थी, लेकिन पांच अंक कम हो गए। उन्होंने इसका कोई साक्ष्य सोशल मीडिया पर नहीं दिया है। परवेज का कहना है कि 27 की सुबह की सत्र में आयोजित परीक्षा में उनके पांच तक बढ़ गए हैं। संदीप शर्मा ने पोस्ट किया कि 49.15678 नंबर आए हैं, जबकि प्रश्न केवल एक-एक अंक के थे। बल्लू बेनीवाल ने लिखा की परीक्षा में 67 अंक बने नॉर्मलाइजेशन के बाद 49 का परिणाम आया है।

Connect Our Social Media Account’s

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *