(नई दिल्ली) इंडिगो का संकट शुक्रवार को लगातार चौथे दिन जारी रहा और एयरलाइन ने देशभर में करीब 1000 उड़ानों को रद्द कर दिया। विभिन्न हवाई अड्डों से इंडिगो की कई उड़ाने रद्द हुई, लेकिन दिल्ली की सभी 235 घरेलू उड़ाने रद्द कर दी गई। मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु में स्थिति सबसे ज्यादा विकट रही। कई यात्री हवाई अड्डे पर 24 घंटे से भी ज्यादा समय अटके हैं। इस बीच नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इंडिगो को फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (एफडीटीएल) से फिलहाल राहत दे दी।
शनिवार को 1000 से कम उड़ाने प्रभावित होने की उम्मीद : एयरलाइन के सीओ पीटर एल्बर्स ने यात्रियों को हो रही असुविधा के लिए शुक्रवार शाम माफी मांगी। साथ ही उम्मीद जताई कि 10-15 दिसंबर के बीच स्थिति सामान्य हो जाएगी। उन्होंने कहा पिछले कुछ दिनों से जारी समस्या के बीच हम अपने सारे सिस्टम और शेड्यूल को री-बूट कर रहे हैं। डीजीसीए से मिली राहत बहुत मददगार है। उन्होंने शनिवार को 1000 से कम उड़ाने प्रभावित होने की उम्मीद जताई। साथ ही यात्रियों से रद्द उड़ानों के लिए हवाई अड्डों पर नहीं आने का आग्रह किया। डीजीसीए ने यात्रियों की दिक्कत को देखते हुए इंडिगो को 10 फरवरी 2026 तक एफडीटीएल लागू करने से अस्थाई राहत दी। इंडिगो को एक बार के लिए यह छूट रात की शिफ्ट यानी रात 12:00 बजे से सुबह 5:00 बजे और रात की ड्यूटी को अवस्थित करने वाले ऑपरेशन से संबंधित मामलों पर दी गई है।
दरअसल एफडीटीएल नियम लागू होने के बाद से इंडिगो चालक दल की गंभीर कमी से जूझ रही है। इस नियम के तहत पायलटों समेत अन्य चालक दल को हर सप्ताह लगातार 48 घंटे का साप्ताहिक विश्राम देना अनिवार्य किया गया था। इंडिगो ने वीरवार को देशभर में अपनी सैकड़ो फ्लाइट रद्द कर दी। इससे सभी एयरपोर्ट पर यात्रियों को काफी परेशानी हुई। अमृतसर के गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से भी इंडिगो की कुल 12 फ्लाइट्स थी, जिनमें से 9 रद्द कर दी गई। जबकि तीन देरी से रवाना हुई। उड़ानों को स्टेटस क्लियर ना होने की वजह से लोग इंतजार में एयरपोर्ट पर ही बैठे रहे। कई यात्रियों ने तो पूरी रात एयरपोर्ट पर गुजार दी। वहीं चंडीगढ़ के शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से भी इंडिगो की 19 उड़ानों को रद्द कर दिया गया, जबकि 17 फ्लाइट देरी से चली।
Connect Our Social Media Account’s
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business



