अनोखी घटना : चाय पी रहे युवक का बटुआ उठा ले गया कुत्ता, पुलिस तलाश में जुटी

(अमृतसर) शहर में चोरी की बढ़ती वारदातों के बीच एक अनोखा और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। आमतौर पर चोरी की खबरों में किसी बदमाश या लुटेरे का नाम आता है, लेकिन इस बार एक लावारिस कुत्ता सुर्खियों में है।

लॉरेंस रोड पर स्थित एक चाय की दुकान के बाहर बैठे युवक का पर्स कुत्ता मुंह में दबाकर ले भागा और देखते ही देखते गायब हो गया। पीड़ित युवक के अनुसार वह रोजाना की तरह चाय पीने दुकान पर रुका था। उसने अपना पर्स बेंच पर रख दिया और फोन पर बात करने लगा। इसी बीच अचानक एक कुत्ता आया और पर्स को मुंह में दबाकर सड़क की ओर भाग निकला। युवक ने पीछा करने की कोशिश की लेकिन कुत्ता कुछ ही पल में ओझल हो गया। पर्स में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस समेत कहीं जरूरी दस्तावेज और कुछ नगदी भी थी। घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और फुटेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटना पहली बार देखने को मिली है, और क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

उधर दूसरी तरफ कमल चौक के पुलिस नाके से कुछ दूरी पर स्वामी नारायण चौक पर पर्स चोरी करने वाली एक महिला चोर को लोगों ने पकड़ लिया। शुक्रवार को कपड़ों की दुकान पर खरीदारी कर रही एक बुजुर्ग महिला का जैसे ही एक महिला चोर ने पर्स निकाला, पीड़ित महिला ने उसकी छोटी पकड़ ली और शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के दुकानदारों और लोगों ने तुरंत चोर महिला को पकड़ लिया। इस दौरान गिरोह की दो अन्य साथी भी पकड़ी गई। लोगों ने दोनों की पिटाई की और पुलिस को सूचना दी। महिलाओं ने पूछताछ में खुद को लुधियाना का निवासी बताया।

Connect Our Social Media Account’s

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *