माल खाने के गबन में दो पुलिसकर्मी बर्खास्त

(हरियाणा) जींद सदर थाना के माल खाने में गबन करने के दो मुख्य सिपाहियों को पुलिस ने बर्खास्त कर दिया। पुलिस ने आरोपित हिसार जिले के गांव बीठमड़ा निवासी मजीद और भिवानी जिले के गांव तालु निवासी जोगिंदर को शुक्रवार को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपितों को 3 दिन के डिमांड पर भेजने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस ने मुख्य आरोपित जोगेंद्र सिंह से नौ लाख व मजीद से 50 हजार रुपए बरामद किए हैं। पुलिस प्रवक्ता राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार उप-पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह ने सदर थाना जींद के मलखाना में वर्ष 2014 से 2025 के बीच की जांच में पाया कि थाना में दर्ज 56 अभियोग में जमा माल मुकदमा में से लगभग 23 लाख रुपए और सोने की दो अंगूठियां गायब हैं। इनकी विभागीय जांच में यह तथ्य सामने आया कि उक्त अवधि के दौरान मुख्य सिपाही जोगिंदर सिंह व मजीद थाना सदर जींद के मलखाना मोहरर के रूप में तैनात थे। जांच में सामने आया कि कार्यकाल के दौरान दोनों आरोपियों ने मलखाना में रखी उपरोक्त धनराशि एवं दो सोने की अंगूठियां का गबन किया है।

पुलिस ने आरोपितों को निलंबित कर जांच रिपोर्ट के आधार पर थाना शहर जींद में 19 सितंबर को केस दर्ज किया था। अब दोषी पाए जाने पर दोनों आरोपितों को पुलिस विभाग से बर्खास्त कर दिया है।पुलिस ने शुक्रवार को आरोपित मजीद को गांव बीठमड़ा व जोगिंदर को गांव तालू से गिरफ्तार किया। एसपी कुलदीप सिंह ने कहा कि दोनों पुलिसकर्मियों को पुलिस विभाग से बर्खास्त कर दिया गया है।

Connect Our Social Media Account’s

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *