(हरियाणा) राइस मिलों की फिजिकल वेरिफिकेशन में अब तक करनाल और यमुनानगर में 61 करोड रुपए का धान घोटाला सामने आ चुका है। इसमें यमुनानगर और करनाल में पांच-पांच मामले दर्ज हो चुके हैं। करनाल में पुलिस की पांच टीमें जांच कर रही है। हरियाणा में 7 राइस मिल संचालक दंपति फरार है। दोनों जिलों में छापेमारी की जा रही है। यमुनानगर, करनाल, कैथल और कुरुक्षेत्र में राइस मिलों की फिजिकल वेरिफिकेशन की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि अभी कई और मिलो में गड़बड़ी सामने आ सकती है। धान घोटाले की शिकायत के बाद प्रदेश सरकार ने राइस मिलों की फिजिकल वेरिफिकेशन शुरू की थी। अब तक करनाल की सात राइस मिलों में 15 करोड रुपए का धान नहीं मिला है। इनमें तरावड़ी के तीन और करनाल के एक मील में 5 करोड रुपए से अधिक का धान और असंध के दो राइस मिलों में 9 करोड रुपए का धान नहीं मिला है। शेखपुरा में एक मील में ढाई करोड़ से अधिक का धान कम मिला है।
यमुनानगर के प्रताप नगर में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निदेशक के नेतृत्व में राइस मिलों में की गई छापेमारी में 45 करोड रुपए का पीआर धान नहीं मिला है। मैसर्स अंजनी नंदन एग्रो फूड्स, मैसर्स बद्री विशाल एग्रो फूड्स में प्रताप नगर, सरस्वती नगर और रंजीतपुर स्थित गोदामों में और श्री जी एग्रो फूड्स में गोदामों के अलावा मैसर्स मोरवी नंदन एग्रो फूड्स में धान कम मिला। जांच में 17464.59 मेट्रिक टन धान कम पाया गया है। अधिकारियों का कहना है कि मिल्स ने मिलीभगत से सरकारी धान का गबन किया है। चारों मिलों में संदीप कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी मांडखेड़ी रोड छछरौली और उनकी पत्नी रितिका सिंगला साझेदार हैं।
निरीक्षक विनोद कुमार के अनुसार चंडीगढ़ से आए निदेशक की देखरेख में 13 नवंबर को यह जांच की गई थी। एक ही परिसर में चारों राइस मील संचालित मिली। किसी भी राइस मिल में प्रतिनिधि नहीं मिला। जिससे यह स्पष्ट नहीं हो सका की स्टॉक हैफेड का है या खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का। प्रताप नगर पुलिस ने धारा 316(2), 318(4), 61 भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है।
असंध में हुए धान घोटाले में रिमांड पर चल रहे मिलर्स सुनील गोयल को मंगलवार को 3 दिन का रिमांड खत्म होने के बाद अदालत में पेश किया जाएगा। रिमांड के दौरान पुलिस ने पूछताछ की, लेकिन अभी तक पुलिस किसी पुख्ता नतीजे पर नहीं पहुंची है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपित का दोबारा से रिमांड मांगा जाएगा। इस बारे में असंध थाना प्रभारी नसीब सिंह का कहना है कि आरोपित को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा और कई और नाम सामने आने की संभावना है।
Connect Our Social Media Account’s
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business



