(हरियाणा) पुलिस अधीक्षक सिरसा डॉ. मयंक गुप्ता आईपीएस के दिशा निर्देशानुसार कानून व्यवस्था बनाए रखने और महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सिरसा पुलिस ने एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक करण सिंह पुत्र ब्रह्म प्रकाश निवासी नेजाडेला कलां, जिला सिरसा को गिरफ्तार किया है। जिसने नशे की हालत में महिला पुलिसकर्मी के साथ अभद्र व्यवहार किया था। प्रबंधक थाना सिविल लाइन निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता महिला प्रधान सिपाही हरदीप कौर जो दुर्गा शक्ति की ईआरवी नंबर-37 महिला थाना सिरसा में तैनात है। उसने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 19-10-2025 को उन्हें एक इवेंट प्राप्त हुआ की भगत सिंह स्टेडियम के सामने एक युवक शराब पीकर हंगामा कर रहा है।
इस पर वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची, जहां एक स्विफ्ट डिजायर कार सफेद रंग की खड़ी थी। मौके पर मौजूद युवक ने पूछताछ के दौरान अपना नाम करण सिंह पुत्र ब्रह्म प्रकाश निवासी नेजाडेला कलां, जिला सिरसा बताया। उसने शराब के नशे में न केवल महिला पुलिसकर्मी के साथ बदतमीजी की बल्कि धक्का मुक्की और गाली-गलौज भी की। जिससे आम राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। घटना की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी को मौके से काबू कर लिया गया। जांच के दौरान आरोपी की कार को बतौर सबूत कब्जा पुलिस में लिया गया और उसके खिलाफ उक्त अभियोग दर्ज किया गया। जांच अधिकारी सत्यवीर सिंह द्वारा आवश्यक कानूनी कार्यवाही अमल में लाई गई। आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। आरोपी को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।
Connect Our Social Media Account’s
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business



