बेटे की मौत के बाद पंजाब के पूर्व डीजीपी और उनकी पत्नी (पूर्व मंत्री) पर मुकदमा

हरियाणा पुलिस ने पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मोहम्मद मुस्तफा के बेटे की मौत के सिलसिले में उनके और उनकी पत्नी रजिया सुल्ताना सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुस्तफा की पत्नी रजिया सुल्ताना पंजाब की पूर्व मंत्री भी है। हरियाणा के पंचकूला में गत बृहस्पतिवार को वकील अकील अख्तर (35) की मौत हो गई। इस मामले में उनकी पत्नी और बहन पर भी मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक शमसुद्दीन नामक व्यक्ति ने तहरीर में आरोप लगाया कि अख्तर की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। उसकी शिकायत के आधार पर 20 अक्टूबर को धारा 103 (1) और 61 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई, जो हत्या और आपराधिक साजिश के आरोपों से संबंधित है। पुलिस ने बताया कि शमसुद्दीन ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया कि अख्तर ने अपने परिवार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड किया था। पंचकूला की पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सृष्टि गुप्ता के अनुसार 16 अक्टूबर को पंचकूला के सेक्टर-4, एमडीसी निवासी अख्तर अपने घर पर मृत पाए गए। परिवार ने पुलिस को सूचित किया और कहा कि जब उन्होंने कैमरा खोला तो वह मृत पाए गए। पंचकूला पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए मृतक अकील अख्तर के पिता पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा और उनकी माता रजिया सुल्ताना सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

अकील अख्तर ने परिवार से संबंधित मामलों का जिक्र करते हुए कथित वीडियो में कहा था कि वह इस वजह से काफी तनाव और मानसिक आघात से गुजर रहे हैं। उन्होंने वीडियो में कहां मुझे लगता है कि वह मुझे झूठे मामले में फंसा देंगे। उनकी योजना मुझे झूठे मामले में कैद करने या यहां तक की मार डालने की है, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकेंगे। अख्तर ने यह भी आरोप लगाया था कि परिवार वाले अक्सर उन्हें कहते थे कि ब्रह्म हो रहा है और वह मतिभ्रम के शिकार हैं।  उन्होंने आरोप लगाया कि वह एक झूठी कहानी  गढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।

Connect Our Social Media Account’s

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *