(हरियाणा)बहादुरगढ़ शहर के छोटूराम नगर फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से दो दोस्तों की मौत हो गई। दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। राजकीय रेलवे पुलिस ने घटना को संयोग मानकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिए गए। मृतकों में हरदोई जिले के मैकपुर का शनि (29) और फर्रुखाबाद के राजेपुर का राजा (29) शामिल है। दोनों यहां की फैक्ट्री में काम करते थे।
छुट्टी होने की वजह से दोनों मंगलवार देर शाम घर से घूमने निकले थे। लेकिन फाटक के नजदीक दिल्ली जा रही ट्रेन की चपेट में आ गए। इनमें से ट्रेन की टक्कर लगने से राजा रेलवे की सेफ्टी ग्रिल में फस गया। इससे उसका पेट कट गया, चेहरा भी बुरी तरह कुचला गया और मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मुश्किल से खींचकर शव निकाला, जबकि दूसरा युवक कुछ कदम दूर जा गिरा। अस्पताल ले जाते समय उसने भी दम तोड़ दिया। राजकीय रेलवे पुलिस ने दोनों के परिवारों को सूचना दी। राजा का परिवार तो कई साल से यही छोटूराम नगर में ही रहता है। वह दो भाइयों में बड़ा था और शादीशुदा था।
वही शनि 6 भाई-बहनों में से एक था और अविवाहित था। वह यहां अपने साथी के संग किराए के कमरे में रहता था। घटना में इन दोनों की मौत के बाद पुलिस को किसी ने बताया कि घटना के लिए समय यह केवल दो नहीं थे बल्कि तीन-चार साथी थे। ऐसे में पुलिस ने मौके पर सर्च किया लेकिन ऐसा कुछ नहीं मिला। जीआरपी थाना के कार्यवाहक एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि दोनों युवकों की मौत इत्तेफाक से हुई है। इस बारे में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
Connect Our Social Media Account’s
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business



