(चंडीगढ) हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन आत्महत्या मामले में विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने जांच की रफ्तार बढ़ा दी है। मामले में स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) ने पूरन कुमार के लैपटॉप-मोबाइल और हार्ड डिस्क को सीएफएसएल (सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री) भेजा है। फॉरेंसिक टीम यह जांच करेगी कि क्या अधिकारी ने आत्महत्या से पहले कोई सुसाइड नोट तैयार कर ईमेल किया था या फिर वह केवल अपने पास ही सेव और प्रिंट किया गया दस्तावेज था। सूत्रों के मुताबिक पूरन कुमार ने अपना सुसाइड नोट लैपटॉप पर टाइप किया था जो बाद में प्रिंट लेकर कमरे में बरामद हुआ था।
हालांकि चर्चा का विषय यह भी है कि उन्होंने यह नोट आत्महत्या से पहले दो लोगों को ई-मेल के माध्यम से भेजा था। अगर यह बात फॉरेंसिक जांच में साबित होती है तो मामला गंभीर मोड़ ले सकता हैं। क्योंकि इससे यह तय होगा कि पूरन कुमार किन से संपर्क में थे और किन पर भरोसा जताया था। एसआईटी ने इस दिशा में आगे बढ़ते हुए कोर्ट से अनुमति लेकर डिजिटल उपकरण जब्त किए थे। सीएफएसएल रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो सकेगा की नोट कब लिखा गया और क्या उसमें किसी प्रकार का एडिट या डिलीट ऑपरेशन हुआ था। जांच को आगे बढ़ाने के लिए एसआईटी की एक टीम को हरियाणा के रोहतक भेजने की तैयारी की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि वहां दर्ज एफआईआर और उससे लोगों ने से चंडीगढ़ के सेक्टर-11 थाने में बयान दर्ज किए गए हैं।
बताओ दे कि बीती 7 अक्टूबर को चंडीगढ के सेक्टर-11 में आत्महत्या करने वाले हरियाणा के पूर्व आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की शौक सभा व अंतिम अरदास तय हो गई है। 51 सदस्यों की समिति ने बुधवार को इस संबंध में कार्यक्रम जारी करते हुए बताया कि 26 अक्टूबर को नाडा साहिब गुरुद्वारे में शौक सभा का आयोजन किया जाएगा। परिवार ने अपनी सहमति दें दी है। पहले शनिवार को 51 सदस्य कमेटी ने इस मुद्दे पर एक मीटिंग की थी लेकिन परिवार की सहमति के कारण कोई डेट फाइनल नहीं हो पाई थी। रोहतक में सुनारिया स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में तैनात आईपीएस वाई पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर को चंडीगढ के सेक्टर-11 अपने आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने आठ पेज का सुसाइड नोट और एक पेज की वसीयत छोड़ी है। सुसाइड नोट में उन्होंने हरियाणा के तत्कालीन डीजीपी शत्रुजीत कपूर और रोहतक नरेंद्र बीजरानिया समेत 15 मौजूदा व पूर्व अधिकारियों पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। पूरन कुमार के अंतिम संस्कार से पहले चंडीगढ़ के सेक्टर-20 स्थित रविदास मंदिर में हुई मीटिंग में तय किया गया की शोक सभा का आयोजन भव्य किया जाएगा। इसमें प्रदेश वर्ष से करीब 15000 लोगों को निमंत्रण भेजा जाएगा। कमेटी के लीगल एडवाइजर ओपी जिंदल ने बताया कि हरियाणा के सभी आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को बुलाया जाएगा। वही पूरन कुमार के अंतिम संस्कार के बाद सरकार का कोई भी नुमांइदा परिवार से नहीं मिला है।
Connect Our Social Media Account’s
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business



