अंबाला में दर्ज डकैती के मामले में अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन आरोपी का काबू

vardaannews.com

(हरियाणा) अंबाला जिला पुलिस मुख्यालय द्वारा अंबाला जिला में चोरी, लूट व स्नैचिंग जैसी वारदातों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों को काबू कर उनके खिलाफ कठोरता से कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में थाना बलदेव नगर में दर्ज एक डकैती के मामले में 14 अक्टूबर को अंबाला सीआईए-1 पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें आरोपी बेअंत सिंह उर्फ प्रीत निवासी गांव अलीवाल जिला तरणतारन पंजाब, दीपक निवासी कृष्ण नगर हिसार व कपिल निवासी अर्बन एस्टेट सेक्टर-4 करनाल को गिरफ्तार कर अंबाला कोर्ट में पेश किया गया है। जहां माननीय कोर्ट के आदेशानुसार आरोपियों को 5 दिन के पुलिस डिमांड पर लिया गया था।

इस मौके पर अंबाला सीआईए-1 पुलिस टीम के जांच अधिकारी इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की गई। जहां आरोपियों से तीन गाड़ियां फॉर्च्यूनर, क्रेटा, i20 व नगदी भी बरामद की गई। जिसमें उन्होंने बताया कि पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा व उत्तराखंड की अन्य वारदातों में भी संयुक्त है। तीनों आरोपियों को दोबारा अंबाला कोर्ट में पेश किया गया। जहां माननीय कोर्ट के आदेश अनुसार आरोपियों को न्यायिक हिरासत भेजा गया।

इस मामले में अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अंबाला शहर के थाना बलदेव नगर में दर्ज डकैती के मामले में अंबाला सीआईए-1 पुलिस टीम के जांच अधिकारी इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह ने बताया कि इस मामले से संबंधित शिकायतकर्ता शिवम निवासी गांव अशरफगढ़ जौनपुर यूपी ने बीते 26 अगस्त 2025 को बलदेव नगर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 26 अगस्त 2025 को रीजेंटा होटल के सामने आरोपी सुभाष उर्फ संजय कुमार, उर्फ सोनू उर्फ मुंशी ने मारपीट कर उसे डरा धमका कर उसे 4 लाख 97 हजार रुपए की रकम लूट ली है। इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेदारी सीआईए-1 पुलिस टीम को सौंप दी थी।

Connect Our Social Media Account’s

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *