वोट के बदले 50 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में पार्षद गिरफ्तार

vardaannews.com

(हरियाणा) कैथल, एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने नगर पालिका चीका के वार्ड-14 से पार्षद जितेंद्र कुमार के खिलाफ रिश्वत मांगने के आरोपों में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। पार्षद पर आरोप है कि उसने नगर पालिका अध्यक्ष रेखा रानी और उपाध्यक्ष पूजा शर्मा के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में वोट न देने की एवज में खुद और अपने दो साथी पार्षदों के लिए 50 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी। शिकायत के बाद एसीबी ने जांच के बाद आरोपी पार्षद जितेंद्र कुमार की आवाज का मधुबन स्थित फोरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (एफएसएल) में वॉइस मैच टेस्ट कराया गया जिससे रिकॉर्डिंग की आवाज उसे मेल खा रही है। एसीबी दो अन्य परिषदों से भी जल्द पूछताछ करेगी।

इसके बदले 60 लाख रुपए की राशि चाहिए : शिकायतकर्ता विजय कुमार निवासी चीका ने एसीबी अंबाला को दी शिकायत में बताया था कि वह नगर पालिका उपाध्यक्ष पूजा शर्मा का विश्वस्त सहयोगी है। कुछ समय से नगर पालिका में अविश्वास प्रस्ताव लाने की चर्चा चल रही थी। इस दौरान पार्षद जितेंद्र कुमार ने अपने दो अन्य पार्षद साथियों के साथ विजय से संपर्क किया और कहा कि वह प्रस्ताव के विरोध में वोट देंगे, लेकिन इसके बदले 60 लाख रुपए की राशि चाहिए। तभी वह अपनी ओर दो पार्षदों की आपके पक्ष में वोटिंग करेगा। इसके बाद 50 लाख में सेटिंग हो गई थी।

जांच के बाद एसीबी ने मामला दर्ज किया था। आरोपी परिषद को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग 3 जुलाई को होनी थी। विजय कुमार ने आरोप लगाया कि तीनों पार्षदों ने 6 लाख रुपए पहले देने की मांग की थी और बाकी रकम बाद में लेने की बात कही थी। विजय ने यह पूरी बातचीत गुप्त रूप से रिकॉर्ड कर ली और सबूतो सहित एसीबी को सौंप दी। जब पार्षदों को इस बात की भनक लगी कि शिकायतकर्ता कानूनी कार्रवाई कर सकता है तो उन्होंने रिश्वत से इनकार करते हुए मामले से पल्ला झाड़ लिया।

इसके बाद विजय ने पूजा शर्मा की समिति से एसीबी में शिकायत दर्ज कराई। एसीबी की जांच के बाद आरोपी पार्षद जितेंद्र कुमार की आवाज का मधुबन स्थित फोरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (एफएसएल) में वॉइस मैच टेस्ट कराया गया जिसमें रिकॉर्डिंग की आवाज उससे मैच हो गई। एसीबी कैथल इंचार्ज इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि विजय की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जांच में आरोप सही पाए गए। मधुबन एफएसएल से आवाज मिलन रिपोर्ट आने के बाद पार्षद जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है। अन्य दो परिषदों से भी पूछताछ की जाएगी।

Connect Our Social Media Account’s

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *