(हरियाणा) पति से अलग होकर अंबाला के बोह निवासी अरुण से शादी करने वाली प्रिया की संदिग्ध परिस्थितियों में सोमवार की सुबह हत्या कर दी गई। महिला का शव बोह स्थित शिव शक्ति नगर में मिला। जहां वह अरुण के साथ किराए के मकान में रहती थी। पुलिस को सूचना मिली जिसके बाद वह मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। जबकि अरुण को मौके से ही पकड़ लिया गया। इसके बाद अरुण के स्वजनों को फोन कर मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल अंबाला कैंट की मोर्चरी में रखवा दिया है।
अरुण पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं : इस दौरान महिला के मायके से स्वजन भी वहां पहुंचे। अमृत मृतका के भाई संदीप सिंह निवासी वार्ड-12 मोहल्ला वाल्मीकि रनिया जिला सिरसा की शिकायत पर पुलिस ने अरुण निवासी शिव शक्ति नगर बोह के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। केस में अरुण जहां घर में चोरों द्वारा घुसकर मारपीट व प्रिया की हत्या करने की बात कर रहा है। वही प्रिया के स्वजन अरुण पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौके पर सीन ऑफ क्राइम की टीम ने भी अपनी कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार अरुण एक प्राइवेट कंपनी में सेल्स विभाग में काम करता था। इसी में प्रिया भी काम करती थी, और यहीं से वह उनके संपर्क में आई। करीब 8 महीने पहले अरुण व प्रिया ने शादी कर ली और बोह में सूर्य नगर स्थित घर पर आकर वह रहने लगी। इस दौरान अरुण की मां ने भी ज्यादा विरोध नहीं किया और दोनों को स्वीकार कर लिया। लेकिन प्रिया का रवैया कुछ अलग था। जिसके चलते वह अरुण को लेकर एक किराए के मकान में रहने लगी। करीब 6 महीने से वह दोनों अलग रह रहे थे। स्वजनों का कहना है कि अरुण प्राइवेट कंपनी में तो काम करता है। साथ ही टैक्सी भी रखी है। जिसके लिए चालक को भी रखा गया है। सोमवार को अरुण के स्वजनों को पुलिस ने फोन करके बुलाया। सब शिव शक्ति नगर मकान पर पहुंचे जहां पर अरुण व प्रिया किराए पर रह रहे थे, तो देखा कि पुलिस प्रिया के शव को अपने कब्जे में ले रही है। अरुण की मां का कहना है कि मौके पर कुछ ज्यादा बात नहीं हुई। जबकि अरुण को भी चोटें लगी दिखाई दे रही थी। इसके बाद पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल अंबाला कैंट की मोर्चरी में रखवा दिया। महेश नगर थाना में प्रिया के मायके से स्वजन आए। यहां पर आए उसके भाई संदीप सिंह ने पुलिस को शिकायत दी। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। पुलिस का कहना है की जांच होने के बाद ही असली दोषी का पता चलेगा।
Connect Our Social Media Account’s
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business



