आइआरसीटीसी घोटाले में लालू,  राबड़ी और तेजस्वी पर धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र के आरोप तय

vardaannews.com

(नई दिल्ली) बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राजद प्रमुख लालू प्रसाद को अदालत से बड़ा झटका लगा है। राउज एवेन्यू स्थित विशेष अदालत ने सोमवार को आइआरसीटीसी होटल घोटाला मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी वह बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत 14 आरोपितों के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव 6 और 11 नवंबर को होने वाले हैं। ऐसे में यह फैसला चुनावी माहौल में राजनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है। वहीं जमीन के बदले नौकरी घोटाले से जुड़े मामले में भी अदालत को आरोप तय करने के बिंदु पर निर्णय सुनाना था, लेकिन इसे 10 नवंबर के लिए टाल दिया गया है। अब उसी दिन लालू समेत अन्य पर आरोप तय किए जाने पर फैसला आ सकता है।

विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने कहा कि आरोपितों के खिलाफ लगे आरोप प्रथमदृष्टया गंभीर संदेह के दायरे में आते हैं। अदालत ने लालू के खिलाफ धारा 420 (धोखाधड़ी) 120 बी (आपराधिक षडयंत्र) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (पीसी एक्ट) के तहत आरोप तय किए गए हैं। वहीं राबड़ी और तेजस्वी के खिलाफ धारा 420 और 120 बी के तहत आरोप तय किए गए हैं।

सीबीआई के आरोप पत्र के मुताबिक यह है साजिश वर्ष 2004 से 2014 के बीच रची गई। लालू 2004 से 2009 तक रेल मंत्री थे। उसी दौरान रेलवे के पूरी और रांची सहित वीएनआर होटल पहले आइआरसीटीसी को स्थानांतरित किए गए और बाद में संचालन और रखरखाव का ठेका पटना स्थित सुजाता होटल प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया। आरोप है कि टेंडर प्रक्रिया में हेराफेरी और शर्तें बदलकर निजी कंपनी को अनुचित लाभ पहुंचाया गया। आरोप पत्र में आइआरसीटीसी के तत्कालीन समूह महाप्रबंधक वी के अस्थाना और आरके गोयल व सुजाता होटल के निर्देश के विजय कोचर और विनय कोचर को भी आरोपित बनाया गया है।

न्यायाधीश ने कहा कि जमीन के टुकड़े कम मूल्य पर दिए गए। जिससे सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचा है। अब मामला 27 अक्टूबर से 7 नवंबर तक रोजाना सुनवाई के लिए तय किया गया है। जिसमें अभियोजन के गवाहों के बयान दर्ज किए जाएंगे। कोर्ट ने माना कि आइआरसीटीसी के रांची और पूरी स्थिति बीएनआर होटल के ठेके में हेराफेरी और इसके एवज में जमीन के बदले नौकरी जैसी लेनदेन शृंखला एक ही साजिश का हिस्सा प्रतीत होती है।

Connect Our Social Media Account’s

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *