(हरियाणा) अंबाला-जगाधरी रोड पर हुए हादसे में महिला व उसके आठ माह के बच्चे की मौत हो गई। ट्राला की साइड लगने के बाद एक्टिवा पर सवार मां-बेटा गिर गए और टायरों के नीचे आकर कुचले गए। हादसे से में महिला का पति कृष्ण कुमार भी घायल हुआ है। पुलिस ने ट्राला चालक को अंबाला कैंट बस स्टैंड के पास से काबू कर लिया।
मृतक महिला की पहचान वंदना निवासी सपेहड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने महिला व उसके बच्चे के शव को नागरिक अस्पताल अंबाला कैंट पहुंचाया और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
सोमवार सुबह करीब 5:00 बजे : हादसा सोमवार सुबह करीब 5:00 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार वंदना (25) अपने पति कृष्णा निवासी सपेहड़ा के साथ एक्टिवा से पीजीआई चंडीगढ़ जा रहे थे। उसकी गोद में 8 महीने का बच्चा भी था। उसका उपचार पीजीआई से चल रहा था। स्वजनों का कहना है कि बच्चों में खून की कमी थी, जिसके कारण उसका रुटीन चेकअप करवाने ले जा रहे थे। जब वह अंबाला-जगाधरी नेशनल हाईवे पर एसडी कॉलेज के पास पहुंचे तो लोहे के गार्डर से लदे ट्राला ने एक्टिवा में साइड से टक्कर मार दी। वंदना व उसका 8 महीने का बच्चा ट्राला के पहिए के नीचे आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
कादरपुर गांव : वहीं एक दूसरे मामले में कादरपुर गांव में मैदावास रोड पर रविवार रात करीब 11:00 बजे तेज रफ्तार डंपर ने एक बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर गए और डंपर ने दोनों को कुचल दिया। इन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक डंपर सहित मौके से फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा से आरोपित की पहचान करने के प्रयास किया जा रहे हैं। रविवार रात कादरपुर के ही रहने वाले राजीव कुमार (31) और कुशीन्दर (30) सेक्टर-62 में अपने दोस्त से मिलने गए थे। दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान गांव के नजदीकी पीछे से तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी।
Connect Our Social Media Account’s
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business



