(उत्तराखंड) देहरादून, गूगल फर्जी कस्टमर केयर नंबर से 14 लाख 8 हजार 800 रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी स्वयं को पीएनबी अधिकारी बताकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के नाम पर लिंक व व्हाट्सएप के माध्यम से बैंक विवरण और ओटीपी प्राप्त कर लोगों को ठगता था।
कस्टमर केयर नंबर पर कॉल किया : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि एक प्रकरण वर्ष 2021 का है, जिसमें पीड़ित देहरादून निवासी ने थाना साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें पीड़ित ने गूगल पर उपलब्ध फर्जी पंजाब नेशनल बैंक कस्टमर केयर नंबर 18004 127881 पर कॉल किया। जहां कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति ने स्वयं को बैंक अधिकारी बताते हुए उसका विश्वास जीतकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के नाम पर लिंक भेजा था। बाद में व्हाट्सएप नंबर से अतिरिक्त जानकारी प्राप्त की। आरोपी ने प्राप्त विवरण एवं ओटीपी का दुरुपयोग करते हुए पीड़ित के खाते से कुल 14 लाख 8 हजार 800 रुपए की धनराशि विभिन्न खातों में स्थानांतरित कर दी। मामले की जांच के दौरान मामला सही पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ चार्ज सीट दाखिल की गई थी। मामले में न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया था।
साइबर क्राइम : साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों के बाद आरोपी मोरादिया हार्दिक कुमार भगवान भाई पुत्र मोरादिया, निवासी मकान संख्या 736, स्वर्ण रेजिडेंसी, अतोदरा, ऑलपाड़ सूरत सिटी, चेक बाजार गुजरात को गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में आरोपी द्वारा बताया गया कि वह गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने पैतृक निवास क्षेत्र में छुपकर रह रहा था। इसी दौरान वह गुप्त रूप से अपने साथियों के संपर्क में रहकर विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों को अंजाम देता आ रहा था। आरोपी ने यह भी खुलासा किया कि वह लगातार फर्जी पहचान पत्र अलग-अलग मोबाइल नंबर और विभिन्न बैंकों के खातों का प्रयोग करके धोखाधड़ी करता था, ताकि पीड़ितों को ठगा जा सके और पुलिस की पकड़ से बचा जा सके।
Connect Our Social Media Account’s
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business



