(हरियाणा) अंबाला, थाना साहा क्षेत्र के गांव रामपुर में जैसे ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने डायल 1112 की टीम पर हमला कर दिया और गाली गलौज कर उनकी वर्दी तक फाड़ दी और पुलिस गाड़ी का शीशा तक तोड़ डाला। डायल 112 की टीम ने सूचना थाना शाह को दी और अतिरिक्त फोर्स मंगवाई और आरोपियों को काबू किया जिन्हें अब कोर्ट में पेश किया जाएगा।
डायल 112 के इंचार्ज गुलाबचंद ने बताया कि हमें एक कॉल प्राप्त हुआ था कॉलर से बात करने पर पता लगा कि रामपुर में एक झगड़ा हो रहा है। जैसे ही वह मौके पर पहुंचे तो वहां मौजूद व्यक्तियों ने उन पर हमला कर दिया और उनकी वर्दी तक फाड़ डाली। वहीं डायल 112 की गाड़ी का शीशा तक तोड़ डाला।
थाना साहा प्रभारी कर्मवीर सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति गांव रामपुर में अपने परिवार के साथ लड़ाई कर रहा है। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार को समझने की कोशिश की तो तभी लोगों ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया है। मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Connect Our Social Media Account’s
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business



