भारत ने बल्ले से ठंडी की पाकिस्तान की गर्मी

vardaannews.com

(दुबई) भारतीय बल्लेबाजों ने रविवार को एशिया कप के सुपर-4 में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की गर्मी को बल्ले से शांत कर दिया। पांच कैच छूटने के बावजूद भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 171 रनों पर रोक दिया। इसके बाद अभिषेक शर्मा (74) और शुभमन गिल (47) ने दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में ऐसी आतिशबाजी की, जिसकी गूंज इस्लामाबाद तक सुनाई दी। 106 रन की साझेदारी करके मैच पाकिस्तान की पकड़ से बाहर खींच लिया। भारत ने 8 दिन के अंदर दूसरी बार पाकिस्तान को पराजित किया। भारत ने सुपर-4  में सात गेंद शेष रहते 6 विकेट से विजय हासिल की।

हाथ न मिलाने और पायक्राफ्ट  के कार्रवाई नहीं करने   :   तिलक वर्मा विजय चौका मारने के बाद हार्दिक पांड्या के साथ सीधे अपने ड्रेसिंग रूम की तरफ चल दिए। पाकिस्तानी खिलाड़ियों से भारतीय टीम ने फिर हाथ नहीं मिलाया। मैच रेफरी एंटी पायक्राफ्ट ने इस मुकाबले में टॉस कराया। ग्रुप चरण में भारतीय टीम की ओर से हाथ न मिलाने और पायक्राफ्ट के कार्रवाई नहीं करने पर पाकिस्तान ने मैच रेफरी को टूर्नामेंट से हटाने की मांग की थी। आईसीसी ने मांग को सिरे से खारिज कर दिया था।

भारतीय टीम ने दुबई में ऊंचे कैच का अभ्यास किया : इस मैच में बुमराह को एक भी विकेट नहीं प्राप्त हुई। 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर डीप मीड विकेट पर खड़े गिल ने फहीम का कैच छोड़ा। इस कारण बुमराह एक भी विकेट नहीं ले पाए। उन्होंने चार ओवर के स्पैल में 45 रन दिए। पहली पारी की अंतिम गेंद डीप बैकवर्ड प्वाइंट पर खड़े शिवम दुबे के हाथ से लगकर छक्के के लिए चली गई। अगर शिवम बाउंड्री के पास खड़े होते तो आसानी से कैच कर सकते थे। गेंदबाजी में सबसे ज्यादा दो विकेट लेने वाले शिवम को पारी के बाद कोच गंभीर से इस कारण डांट भी सुननी पड़ी। भारतीय टीम ने दुबई में ऊंचे कैच का अभ्यास किया था। क्योंकि दुबई स्टेडियम की रिंग ऑफ फायर लाइट के नीचे कैच लेने में दिक्कत होती है। लेकिन उसका असर देखने को नहीं मिला। इस स्टेडियम में काफी कैच भी छूटती हैं। सभी भारतीय खिलाड़ियों को अभ्यास कराया गया था और उनसे कहा गया था, कि अगर लाइट में ऊंची कैच ना दिखाई दे तो गेंद को नीचे आने पर पकड़े।

Connect Our Social Media Account’s

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *