नम आंखों से दी शहीद नरेंद्र सिंधु को अंतिम विदाई
(हरियाणा) जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए गांव रोहेड़ा निवासी नरेंद्र सिंधु का बुधवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। जब उनका पार्थिव शरीर गांव में पहुंचा तो पूरा माहौल गमगीन हो उठा और हजारों आंखें नम हो गई। गांव की गलियों से लेकर अंतिम यात्रा स्थल तक लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। सेना और पुलिस के जवानों ने शहीद नरेंद्र सिंधु को गोड़ आफ ऑनर देकर श्रद्धांजलि दी। तिरंगे में लिप्त पार्थिव शरीर को देखकर हर किसी की आंखें भर आई। शहीद नरेंद्र सिंह सिंधु के चचेरे भाई रोहतास ने उन्हें मुखाग्नि दी। नेताओं और अधिकारियों ने कहा कि नरेंद्र सिंधु का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और उनका नाम सदैव अमर रहेगा।
वर्ष 2017 में राज राइफल में दिल्ली भर्ती हुए थे : नरेंद्र के मामा पूर्व सैनिक आजाद सिंह ने बताया कि 28 वर्षीय नरेंद्र सिंह सिंधु तीन राज राइफल के जांबाज सैनिक थे। वर्ष 2017 में राज राइफल में दिल्ली भर्ती हुए थे। इसके बाद करीब 4 साल पहले ही उनकी तैनाती राष्ट्रीय राइफल श्रीनगर में हुई थी। सेना के अधिकारी कर्नल ओ.पी. शर्मा ने बताया कि उन्हें नरेंद्र सिंधु की शहादत पर गर्व है। भारत में ऐसे नौजवानों की कमी नहीं है जो देश पर कुर्बान होने को तत्पर रहते हैं। सेना के अधिकारी एलए सिंघा ने नरेंद्र के पिता को तिरंगा भेंट किया।
एसडीएम अजय कुमार ने बताया कि हरियाणा सरकार ने शहीद परिवार के लिए एक करोड. रुपए की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और गांव के सरकारी स्कूल का नाम शहीद नरेंद्र सिंधु के नाम पर रखने की घोषणा की है। प्रशासनिक अधिकारी और राजनीतिक नेताओं ने भी शहीद के परिवार को सांत्वना दी और हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। कलायत के विधायक विकास सहारण, भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी, डीएसपी सुशील प्रकाश, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामचंद्र गुर्जर, किसान नेता महावीर चहल, पूर्व सैनिक जगजीत फौजी, नायब तहसीलदार सुरेश कुमार, सुरेश संधू, मनीष शर्मा सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
Connect Our Social Media Account’s
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business



