दहेज के लिए हत्या, पति व ससुर को भेजा जेल

vardaannews.com

(अंबाला) उप-मंडल नारायणगढ़ के गांव सौतली की विवाहिता को दहेज के लिए हत्या करने के आरोप में शहजादपुर पुलिस ने ससुराल पक्ष के पति, ससुर दोनों जेठ-जेठानी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने दो आरोपी पति व ससुर को काबू कर जेल भेज दिया है।

5 लाख की मांग कर रहे थे : गांव डुलयानि जिला अंबाला के सौरव कुमार ने थाना शहजादपुर में शिकायत देकर बताया था कि उसकी छोटी बहन गीता रानी की शादी 8 अप्रैल 2022 को गांव सौतली के जसवंत सिंह पुत्र सोमनाथ के साथ हुई थी। उन्होंने अपनी हैसियत से बढ़-चढ़कर दान दहेज दिया था। आरोप था कि ससुराल पक्ष को उस दहेज से संतुष्टि नहीं थी, और बार-बार दहेज को लेकर बहन गीता को तंग करते थे। वह कहते थे कि जसवंत को फर्नीचर बनाने की दुकान बनानी है। जिसके लिए वह ₹5 लाख की मांग कर रहे थे। आरोप था कि 7 अगस्त 2025 को गीता रानी ने अपने माता-पिता के पास फोन किया कि पति जसवंत, ससुर सोमनाथ, जेठ जसवीर व संजीव और जेठानी सोनिया व अंजू 5 लाख रुपए के लिए उस पर दबाव बनाकर प्रताड़ित कर रहे हैं। इस पर मायके वालों ने समझाया कि पैसों का इंतजाम कर रहे हैं, और जल्द ही पैसे दे देंगे। लेकिन 8 सितंबर को फोन पर सूचना मिली कि आपकी लड़की की मौत हो गई है। इस पर वह सभी सीएचसी शहजादपुर पहुंचे जहां उन्होंने गीता रानी की लाश देखी और गले पर व दाहिने पैर पर निशान मिले।

दहेज के लिए हत्या : उनका आरोप था कि उसकी बहन गीता की ससुराल पक्ष ने दहेज के लिए हत्या की है। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिकायतकर्ता की शिकायत पर ससुराल पक्ष के पति जसवंत, ससुर सोमनाथ, जेठ जसवीर व संजीव सहित दोनों जेठाणियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 80-2 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर पती जसवंत व ससुर सोमनाथ को काबू किया और स्थानीय अदालत में पेश करने पर उन्हें न्याय की हिरासत में भेज दिया है।

Connect Our Social Media Account’s

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *