(हरियाणा) रोहतक, पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विवि द्वारा एकेडमिक सत्र 2024-25 के लिए बीएससी नर्सिंग सहित विभिन्न कोर्सों में प्रवेश हेतु 7 सितंबर को कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। पूरे प्रदेश में 76 परीक्षा केंद्रों पर करीब 22000 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। हेल्थ यूनिवर्सिटी रोहतक परीक्षा नियंत्रक डॉ सुखबीर चंदला ने कहा की विवि के अधीन सभी सरकारी प्राइवेट कॉलेज में बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, एनपीसीसी, बीपीटी, एमपीटी व अन्य पैरामेडिकल कोर्स में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा 7 सितंबर को सुबह 11:00 से दोपहर 2:00 तक डीएमआर के निर्देशन के अनुसार होगी। परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित करवाने के लिए पर्यवेक्षक व उड़नदस्तों का गठन भी किया गया है।
हर केंद्र पर सभी उम्मीदवारों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी
प्रवेश परीक्षा के दौरान हर केंद्र पर हर उम्मीदवार की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी। परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड, नीला या काले पेन, व आईडी प्रूफ के अलावा केंद्र पर कुछ भी अंदर नहीं ले जाने दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को उनकी लॉगिन आईडी के माध्यम से रोल नंबर भेज दिए हैं। छात्र आईडी पासवर्ड से अपना रोलनंबर डाउनलोड कर सकते हैं। यदि किसी उम्मीदवार को डाउनलोड में समस्या आती है तो वह 6 सितंबर तक परीक्षा शाखा में संपर्क कर सकता है। सभी परीक्षार्थियों को सुबह 9:00 बजे सेंटर पर रिपोर्ट करनी होगी। सुबह 10:45 बजे के बाद परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
Connect Our Social Media Account’s
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business



