देश 14 साल से पोलियो मुक्त है। लेकिन पड़ोसी देशों से अभी भी संक्रमण का खतरा है। ऐसे में केंद्र सरकार के आदेश पर हरियाणा समेत देशभर में विशेष पोलियो वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अक्टूबर में चलने वाले अभियान की तैयारी शुरू कर दी है। देश भर में 6 करोड़ 92 लाख से ज्यादा बच्चों को पोलियोरोधी दवाई पिलाई जाएगी।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ रणजीत कंबोज ने बताया कि अभियान में हरियाणा के आठ जिलों को शामिल किया जाएगा। जिसके तहत 16 लाख 32 हजार से ज्यादा बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। 20 लाख 73 हजार से ज्यादा डोज़ों का इंतजाम किया गया है। पोलियो मुक्ति को लेकर केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है। सूत्र बताते हैं कि पोलियो पर भारत विशेषज्ञ सलाहकार समूह (आईइएजी) की सिफारिश पर अक्टूबर में पोलियो उप-राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस मनाया जाएगा। अभियान में हरियाणा के 22 जिलों में से 8 जिलों का चयन कर लिया गया है। इनमें अंबाला, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, झज्जर, कैथल, कुरुक्षेत्र और सिरसा जिलों को शामिल किया गया है।
डॉक्टर वीरेश भूषण (रिटायर्ड सिविल सर्जन) ने कहा कि पोलियो एक संक्रामक रोग है। पीड़ित के शौच के माध्यम से पोली बीमारी के कीटाणु बाहर आते हैं। यदि यह कीटाणु पानी या अन्य मार्ग से किसी अन्य व्यक्ति के शरीर में प्रवेश कर जाए तो पोलियो फैलने का खतरा रहता है।म चिकित्सा की भाषा में इसे फिकल रूट कहते हैं। इसीलिए सरकार की ओर से साल भर के दौरान सीवरेज पानी और अन्य गंदगी वाली जगह से सैंपलिंग लेकर जांच करवाई जाती है। ताकि पता चल सके कि कहीं पोलियो के कीटाणु ना हो। यदि यह कीटाणु पाए जाते हैं तो पोलियो फैलने का खतरा बन जाता है।
Connect Our Social Media Account’s
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business



