अमेरिकी टैरिफ में भारी बढ़ोतरी और डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट की वजह से गोल्ड की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। निवेशक लगातार सैफ हैवन की तलाश कर रहे हैं। खास बात तो यह है कि 7 दिनों में गोल्ड की कीमत में ₹5900 का इजाफा देखने को मिल चुका है।
ताज्जुब की बात तो यह है कि मौजूदा साल में सोने की कीमत में 34% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से गोल्ड के दम 1.07 लाख रुपए से ज्यादा हो गए हैं और नए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है। वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत भी आसमान छू रही है। वहीं दूसरी ओर देश के वायदा बाजार और विदेशी बाजारों में भी गोल्ड के दाम में इजाफा देखने को मिल रहा है। दिवाली तक गोल्ड की कीमत 1.12 लाख रुपए तक पहुंचाने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं दूसरी ओर फ़ैड और ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन के बीच बढ़ती तकरार और फार्मा सेक्टर में 200 फीसदी टैरिफ लगाने के अनुमान ने भी गोल्ड की कीमतों को बूस्ट किया है।
सोने चांदी की आज की कीमत : अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 200 रुपए कम होकर 1,07,800 प्रति 10 ग्राम के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गई वहीं चांदी की कीमत 900 रुपए कम होकर 1,26,100 प्रति किलोग्राम के एक और रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।
विदेशी बाजारों में क्या रहे भाव अगर : बात विदेशी बाजारों की करें तो इंटरनेशनल मार्केट में न्यूयॉर्क में हाजिर होने की कीमत अपने सर्वकालिक उच्च स्तर से गिरकर 3477.41 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। इंट्राडे के दौरान पीली धातु 3508.54 प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई।गोल्ड फ्यूचर की कीमत में करीब 31 डॉलर का इजाफा देखने को मिल रहा है, जिसके बाद दाम 3546.70 प्रति औंस पर आ गए।
वहीं दूसरी ओर हाजिर चांदी 1.08 प्रतिशत गिरकर 40.29 प्रति औंस पर आ गई जबकि सिल्वर फ्यूचर में करीब डेढ़ फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा और दाम 41.33 प्रति औंस पर आ गए। विश्लेषको ने चांदी की हाजिर कीमतों में भारी गिरावट का कारण अल्पकालिक निवेशको द्वारा अचानक मुनाफा वसूली को बताया। वैसे चांदी के दाम 2011 के बाद पहली बार 40 डॉलर प्रति औंस के पर पहुंचे हैं। सोमवार को हाजिर भाव 41.24 प्रति औंस तक पहुंच गए थे। फिर 39.71 प्रति औंस के आसपास बंद हुए थे।
Connect Our Social Media Account’s
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business



