निवेशको को लुभावनी योजनाओं का झांसा देकर 49 हजार करोड रुपए की ठगी करने वाला पर्ल्स एग्रोटेक कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसीएल) के एक और फरार निदेशक गुरजंत सिंह गिल को पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार किया है। ईओडब्ल्यू उसे ट्रांजिट रिमांड पर जालौन लाकर आगे की कार्रवाई करेगी।
ईओडब्ल्यू ने निवेशकों की ओर से जालौन में दर्ज कराए गए मुकदमे के तहत गुरजंत सिंह को पकड़ा है। इसी मामले में दो महीने पूर्व पीएसीएल के एक अन्य निदेशक गुरनाम सिंह को रोपड़ पंजाब से गिरफ्तार किया गया था। मामले की जांच सीबीआई भी कर रही है।
पोंजी स्कीम के माध्यम से देश के इस सबसे बड़े आर्थिक अपराध में गुरनाम सिंह को पहले सीबीआई ने दिल्ली में दर्ज मुकदमे में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पीएसीएल ने उत्तर प्रदेश समेत 10 राज्यों में लगभग 5 करोड़ निवेशकों को अपना शिकार बनाया था। कंपनी ने उत्तर प्रदेश के अलावा पंजाब, असम, राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, केरल, बिहार व छत्तीसगढ़ में भी शाखाएं खोली थी।
Connect Our Social Media Account’s
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business



