(हरियाणा) पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी हेमेंद्र कुमार मीणा के दिशा निर्देश में कार्य करते हुए चौकी गढ़ी बोलनी पुलिस ने गत 27-28 अगस्त की रात को गांव बोलनी निवासी एक युवक की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव बोलनी निवासी देवेंद्र उर्फ भूरिया के रूप में हुई है। डीएसपी बावल सुरेंद्र श्योराण ने वीरवार को प्रेस वार्ता में बताया कि गांव बोलनी निवासी रामकिशन ने अपनी शिकायत में बताया था कि गत 27-28 अगस्त की रात को उनके गांव के स्कूल के पास गांव के ही कुछ युवकों ने उसके चचेरे भाई के लड़के योगेश को डंडों व पत्थरों से चोटें मारी थी, जिससे योगेश गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसके बाद उन्होंने योगेश को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया था। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना कसौला में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी, जो इस दौरान गत 28 अगस्त को अस्पताल में उपचार के दौरान योगेश की मौत हो गई जिस पर पुलिस ने इस मामले में हत्या की धारा ईजाद की थी।
इस मामले में पुलिस ने बुधवार को मामले में संलिप्त एक आरोपी गांव बोलनी निवासी देवेंद्र उर्फ भूरिया को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए चार दिन पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी देवेंद्र भूरिया ने बताया कि घटना की रात वह अपने भाई कालिया और एक अन्य साथी के साथ शराब पी रहे थे। इस दौरान योगेश वहां आ गया और किसी बात को लेकर उनका झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान तीनों ने योगेश पर फरसे और डंडों से हमला कर दिया। जिससे योगेश गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस द्वारा आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले में संलिप्त किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
Connect Our Social Media Account’s
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business



