मेरी मां का अपमान, देश की हर मां-बहन का अपमान

vardaannews.com

(पटना) भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि बिहार में कांग्रेस की हाल में संपन्न हुई ‘ वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान उनकी मां को अपशब्द  कहे जाने से उन्हें गहरा दुख हुआ, और इस घटना के लिए वह राष्ट्रीय जनता दल (राजद) एवं कांग्रेस को भले ही माफ कर दे लेकिन बिहार की जनता इन दलों को कभी माफ नहीं करेगी।

मोदी ने दरभंगा में हाल ही में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मंच से उनकी दिवंगत मां पर अभद्र टिप्पणी किए जाने से पैदा हुए विवाद पर पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए विपक्षी दलों पर निशाना साधा और कहा कि उनकी मां को अपशब्द कहना उन लोगों के लिए बड़ी बात नहीं है, जो ‘ भारत माता’ का अपमान करते हैं और ऐसे लोगों को दंडित किया जाना चाहिए।

उन्होंने सवाल किया मेरी दिवंगत मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था। उनका दोष क्या है उनके लिए अपशब्द क्यों कह गए? प्रधानमंत्री ने कहा मैं उन्हें माफ कर भी दूं लेकिन बिहार की जनता मेरी मां का अपमान करने के लिए उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। यह मेरी मां का नहीं बल्कि देश की हर मां और बहन का अपमान है। बिहार की जनता को कहना होगा कि आने वाले दिनों में वह इन पार्टियों के नेताओं को सजा देंगे। उन्होंने कहा हर गली मोहल्ले में एक ही आवाज सुनाई देनी चाहिए हम एक मां का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे हम राजद का अत्याचार और कांग्रेस के हमले बर्दाश्त नहीं करेंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा राजद के शासनकाल में बिहार में अपराध चरम पर थे और राज्य में हर दिन हत्या, रंगदारी और बलात्कार की घटनाएं होती थी। राज्य सरकार हथियारों और बलात्कारियों को संरक्षण देती थी। महिलाओं को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। इसीलिए उन्होंने ही राजद को सत्ता से बेदखल किया और अब यह क्षेत्रीय पार्टी महिलाओं से इसका बदला लेना चाहती है। मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पिछड़े समुदाय के किसी व्यक्ति को सत्ता में आते देखने की बात कभी बर्दाश्त नहीं कर पाते और इसीलिए वह अपशब्द कह रहे हैं। बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

Connect Our Social Media Account’s

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *