महिला से दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियो, केस दर्ज

vardaannews.com

(हरियाणा) कैथल शहर थाना क्षेत्र के एक गांव में  एक 35 वर्षीय महिला ने अपने एक परिचित युवक पर दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाने और वायरल करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक अजय के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महिला ने पुलिस को बताया कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात अजय नामक युवक से एक शादी समारोह में हुई थी। धीरे-धीरे दोनों की बातचीत शुरू हो गई। आरोप है कि एक दिन जब वह घर पर अकेली थी तभी अजय जबरन घर में घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसी दौरान उसने उसकी वीडियो भी बना ली।

महिला का आरोप है कि इसके बाद आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार उसका शोषण किया। विरोध करने पर मारपीट और आखिरकार वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। शहर थाना प्रभारी गीता ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है।

Connect Our Social Media Account’s

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *