(हरियाणा) कंपनी में निवेश करवा अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर जगाधरी के गांधी मार्ग निवासी सौरभ शर्मा व उसके रिश्तेदारों से एक करोड़ 12 लाख रुपए हड़प लिए गए। आरोप जय सिटी जगाधरी निवासी लुवेश कुमार, उसकी पत्नी दीपिका, गांधीनगर पूर्वी दिल्ली निवासी दीपक ठाकुर, नई पूर्वी दिल्ली निवासी संजय कुमार, गगन कौर व राजीव पर लगा है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जगाधरी के गांधी मार्ग निवासी सौरभ शर्मा ने शहर जगाधरी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि लुवेश कुमार व उसकी पत्नी दीपिका ने उसके घर के सामने शेयर ट्रेडिंग की दुकान की हुई थी। जिस कारण वह दोनों आरोपियों को जानता था और आरोपियों ने उसे बताया कि बीटैक्सट्रीम यूके की एक बड़ी कंपनी है जिनका कारोबार करोड़ों रुपए में है। दीपक ठाकुर व संजय वर्मा भारत में कंपनी का सारा काम देखते हैं। उसने तथा उसकी पत्नी दीपिका ने भी कंपनी में हिस्सेदारी बनाई हुई है। कंपनी में पैसे निवेश करने पर 8% मुनाफा प्रतिमाह मिलता है। इसके साथ ही निवेश की गई रकम को जब चाहे निकाल सकते हैं। इस दौरान आरोपियों ने उसे अपनी बातों में उलझा लिया उसने आरोपियों पर विश्वास करके 2022 में कंपनी में 80000 निवेश किया। इसके बाद आरोपियों ने अपना विश्वास बढ़ाने के लिए उसे प्रति महीने मुनाफा दिया। इसके बाद आरोपी लुवेश व दीपिका ने उसे दीपक, संजय, गगन कौर व राजीव से मिलवाया। आरोपियों ने उसे कहा कि कंपनी अपने कस्टमर को पैसे निवेश करने पर अब अधिक मुनाफा देगी। इसीलिए अगर उसके जानकारी कंपनी में पैसे निवेश करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।
सौरभ ने आरोपियों पर विश्वास करके अपने तथा अपने रिश्तेदारों के करीब एक करोड़ 12 लाख रुपए कंपनी में निवेश करवा दिए। मगर इसके बाद आरोपियों ने उसे मुनाफा देना बंद कर दिया। जब उसने आरोपियों से बात की तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। बाद में आरोपियों ने अपना कार्यालय वहां से बंद कर दिया। जब उसने आरोपियों से बात की तो उन्होंने उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। परेशान होकर उसने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Connect Our Social Media Account’s
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business



