यमुना नदी में बहे चार युवक, तलाश जारी

vardaannews.com

(हरियाणा) यमुना नदी में विभिन्न जगह चार युवक बह गए। उनका अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। उनकी तलाश जारी है। पहले मामले में यमुनानगर जिले के प्रताप नगर में यमुना नदी में आई बाढ़ में बल्लेवाला के नजदीक तीन युवक लकड़ियां पकड़ने उतरे लेकिन दो युवक पानी के तेज बहाव में बह गए और एक को किसी तरह रस्सी डालकर बाहर निकाला गया। ग्रामीण अपने स्तर पर युवकों की तलाश कर रहे हैं।

युवक लकड़ियां पकड़ने उतरे : जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय सुफियान निवासी बनियावाला व 18 वर्षीय मलिक निवासी बल्लेवाला और एक अन्य दोस्त यमुना नदी गांव बल्लेवाला के पास हिमाचल प्रदेश से बहकर आने वाली लकड़ियों को निकाल रहे थे। थाना प्रभारी प्रताप नगर नरसिंह ने बताया कि यमुना में युवकों के बहने की उनके पास कोई सूचना नहीं आई है।

फरीदाबाद : उधर फरीदाबाद के कीड़ावाली गांव में यमुना नदी किनारे जन्मदिन की पार्टी करने आए दो युवक डूब गए। उनके दोस्तों ने इसकी सूचना परिवार को दी। एसडीआरएफ की टीम दोनों युवकों को नदी में तलाश कर रही है। स्थानीय पुलिस के अनुसार दिल्ली के मीठापुर निवासी आयुष का रविवार को जन्मदिन था। जन्मदिन मनाने के लिए वह अपने दोस्त धर्मेंद्र, मोहित, दीपक, निखिल, चंद्र प्रकाश, सुबोध और अक्षित के साथ फरीदाबाद के कीड़ावाली गांव आया हुआ था। उन्होंने नदी किनारे पार्टी की। इसके बाद कीचड़ में मस्ती कर रहे थे। आयुष व धर्मेंद्र नदी किनारे नहाने जाने लगे तभी उनका पैर फिसल गया और दोनों डूबने लगे। एसडीआरएफ की टीम युवकों की तलाश कर रही है।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *