(यू.ए.ई) 1सितंबर फुजेराह ग्लोबल शतरंज चैंपियनशिप 2025 के सुपर स्टार्स वर्ग का खिताब भारत के युवा शतरंज खिलाड़ी प्रणव वी. ने अपने नाम कर लिया है। प्रणव ने अंतिम राउंड में पहले बोर्ड पर स्पेन के ग्रैंड मास्टर एलेन पीचोट को एक शानदार हाथी के एंडगेम में पराजित करते हुए सात अंक बनाकर शानदार अंदाज में यह प्रतिष्ठित किताब अपने नाम कर लिया है।
इसके साथ ही प्रणव ने अपनी लाइव रेटिंग में 28 अंक जोड़ते हुए 2631 की अपने खेल जीवन की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पर पहुंच गए हैं। साथ ही उन्होंने 17.6 फिडे सर्किट अंक भी हासिल कर लिए हैं। पहला पुरस्कार के तौर पर प्रणव ने 23000 डॉलर भी अपने नाम किया।
शीर्ष 10 के सभी बोर्ड पर हर बाजी का अपना महत्व था, क्योंकि हर परिणाम सिर्फ 10 खिलाड़ियों को तय करने वाला था। दूसरे बोर्ड पर ईरान के अमीन तबातबाई को जर्मनी के अलेक्जेंडर डोनचैंकों ने ड्रॉ पर रोका तो ब्रांडोंन ने आज तीसरी बोर्ड पर शीर्ष वरीय भारत के निहाल सरीन से बाजी ड्रा खेली। वहीं चौथे बोर्ड पर हंगरी के सनन सुजीग्रोव को यूएस के अभिमन्यु मिश्रा ने ड्रा पर रोक लिया।
वहीं इन तीनों ड्रा का फायदा मिला मेक्सिको के होस एड्डूयार्डों मार्टनिस को जिन्होंने यूएसए के सैम शक्लन्द को पराजित करते हुए शीर्ष तीन में अपना स्थान पक्का कर लिया।
प्रतियोगिता में एकमात्र महिला खिलाड़ी चीन की जू जेनर ने अंतिम राउंड में एक बार फिर शानदार खेल दिखाया और बुल्गारिया के इवान चेपरिननोव पराजित करते हुए पांचवा स्थान अपने नाम किया और साथ ही 7000 डालर का पुरस्कार भी अपने नाम कर लिया। अन्य खिलाड़ियों ने टाईब्रेक के आधार पर भारत के आदित्य मित्तल, जर्मनी के अलेक्जेंडर डोनचैंकों, हंगरी के सनन सुजीग्रोव, यूएसए के अभिमन्यु मिश्रा और चीन के लू शांगलाई 10वें स्थान पर रहे।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business



