पूर्वी अफगानिस्तान के कुनार और नांगरहार प्रांतों में आए भूकंप में मरने वालों की संख्या 800 से अधिक हो गई है। इस प्राकृतिक आपदा में 2500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इस आपदा से कई गांव तबाह हो गए हैं। सरकार ने बताया कि सुरक्षा, चिकित्सा, परिवहन, खाद और सहायता टीमें प्रभावित लोगों को तत्काल मदद देने के लिए अपने प्रयास तेज कर रही है।
4.5 की तीव्रता का झटका आया : भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के जलालाबाद से 27 किलोमीटर पूर्व-उत्तर-पूर्व में 8 किलोमीटर की गहराई पर था। भारतीय समय अनुसार भूकंप के झटके रात 12:47 बजे महसूस किए गए। इसके लगभग 20 मिनट बाद 4.5 की तीव्रता का एक और झटका आया जिसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था।
हाल के वर्षों में अफगानिस्तान और पड़ोसी हिमालय क्षेत्र में भूकंपकीय गतिविधियों में चिंता जनक वृद्धि देखी जा रही है। यह ताजा भूकंप इस क्षेत्र में चल रही भूवैज्ञानिक हलचल की एक और याद दिलाता है। वैज्ञानिक इन झटकों को भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटों के धीमे लेकिन निरंतर टकराव से जोड़ते हैं। उनके अनुसार हिमालय के नीचे धरती के भीतर दो प्लेट जिन्होंने लाखों वर्ष पहले हिमालय को आकार दिया था। जो आज भी इस क्षेत्र को अस्थिर कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अफगानिस्तान में भूकंप के कारण हुई जानमाल की हानि होने पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि भारत प्रभावित लोगों को हर संभव मानवीय सहायता एवं राहत प्रदान करने के लिए तैयार है। मोदी ने कहा कि अफगानिस्तान में भूकंप के कारण हुई जानमाल की हानि से बहुत दुखी हूं। इस कठिन घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोकसंतप्त परिवारों के साथ है। हम घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। भारत में प्रभावित लोगों को सहायता और राहत सामग्री भेज दी है।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business



