भाई की जगह ड्यूटी देता फर्जी एमबीबीएस इंटर्न छात्र पकड़ा

vardaannews.com

(हरियाणा) रोहतक पीजीआई में एक महीने में दूसरी बार फर्जी एमबीबीएस इंटर्न छात्र ड्यूटी देता हुआ पकड़ा गया है। एक जूनियर डॉक्टर ने उसे संदिग्ध मानकर टोका और उसकी तस्वीर लेकर पीजीआईएमएस प्रशासन के पास भेज दी है। जिसके बाद आरोपी अचानक गायब हो गया। विवि प्रशासन ने मामले की जांच बैठाई है।

अपने भाई की ड्यूटी कर रहा हूं : मेडिसिन विभाग के वार्ड में एक इंटर्न छात्र के अप्रैन पर उसके नाम अश्विनी के साथ एमबीबीएस 138,1 लिखा हुआ था। एक डॉक्टर ने उसे संदिग्ध मानकर नाम पूछा तो वह हड़बड़ा गया। इस पर फर्जी इंटर्न छात्र ने कहा मैं प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करता हूं और यहां पर अपने भाई की ड्यूटी कर रहा हूं। इस पर डॉक्टर ने सिक्युरिटी को बुलाया और साथ ही फर्जी इंटर्न का मोबाइल से फोटो ले लिया। लेकिन फर्जी इंटरनेट तुरंत मौके से गायब हो गया।

80 लाख रुपए से सीसीटीवी लगाने का काम पिछले 6 महीने से पूरा नहीं हुआ : इसके बाद डॉक्टर ने फर्जी इंटर्न छात्र का फोटो प्रशासन को भेजा, जिससे पीजीआईएमएस प्रशासन में खलबली मच गई। सिक्योरिटी ने उसे आसपास खोजा लेकिन कुछ पता नहीं चला। आसपास का क्षेत्र सीसीटीवी से कवर्ड नहीं होने के कारण किसी फुटेज में कैद होने की संभावना भी खत्म हो गई। इसके पीछे भी पीजीआईएमएस की खामियां सामने आई, क्योंकि 80 लाख रुपए से सीसीटीवी लगाने का काम पिछले 6 महीने से पूरा नहीं हुआ है। आरोपी की फोटो प्रचलित होने के बाद प्रशासन ने इस पर संज्ञान लिया।  सिक्योरिटी ऑफिसर डॉक्टर रोहित को जांच दी गई है, लेकिन सवाल यह है कि 7 अगस्त को फर्जी इंटर्न छात्र को पुलिस के हवाले कर दिया गया था। इस मामले में भी जांच आगे नहीं बढ़ पाई। बता दे कि इससे पहले 7 अगस्त को ऑर्थो विभाग में भी ऐसे मामला सामने आया था।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *