जापान को हराकर भारत सुपर-4 में

vardaannews.com

एशिया पुरुष हॉकी में रविवार को भारत ने प्रतियोगिता में लगातार दूसरी जीत हासिल कर सुपर-4 में प्रवेश कर लिया। यह जीत बड़ी थी, क्योंकि सामने जापान था। जिसके खिलाड़ी पिछले मैच में कजाकिस्तान को 7-0 से पराजित कर आत्मविश्वास से भरे हुए थे। भारत ने जापान पर दूसरी जीत 3-2 से दर्ज की और पूल ए में 6 अंक प्राप्त कर लिए।

पिछले मुकाबले के प्लेयर ऑफ द मैच रहे कप्तान हरमनप्रीत सिंह फिर छाए। उन्होंने पेनल्टी कॉर्नर का लाभ लेते हुए टीम के लिए दो महत्वपूर्ण गोल किए। फील्ड पर फुर्ती दिखाने वाले अभिषेक प्लेयर ऑफ द मैच रहे। इसके पहले 150वां मैच खेल रहे भारत के गोल कीपर कृष्णा बी पाठक को ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने सम्मानित किया। इससे पहले प्रतियोगिता के तीसरे दिन रविवार को पहले मुकाबले में चीन ने कजाकिस्तान पर 13-1 से बड़ी जीत हासिल की।

मुकाबले में भारत को चार और जापान को 9 पेनल्टी कार्नर मिले। इसमें मेजबान टीम ने दो को गोल में परिणत कर दिखाया, वहीं, मेहमान देश एक भी लाभ नहीं ले सका। भारत को पहली सफलता प्रथम क्वार्टर के चौथे मिनट में मिली। मनदीप सिंह ने फील्ड गोल कर टीम को 1-0 से की बढ़त दिला दी। इसके बाद मेजबान टीम को लगातार चार पेनल्टी कार्नर मिले। इसमें चौथे का लाभ लेते हुए कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने जापान को एक और झटका दिया और 2-0 की बढ़त ले ली। दूसरे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ।

जापान को लगातार चार पेनल्टी कार्नर मिले लेकिन वह एक का भी लाभ नहीं ले पाया। तीसरे क्वार्टर के 38वें मिनट में जापान के को सेई कवाबें ने फील्ड गोल कर स्कोर 2-1 पर पहुंचा दिया। चौथे क्वार्टर की शुरुआत में हरमनप्रीत ने फिर सफलता दिलाई। 46वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर का लाभ लेते हुए कप्तान ने गोल कर 3-1 से बढ़त ले ली। मैच के अंतिम समय 59वें मिनट में जापान ने फील्ड गोलकर स्कोर 3-2 किया। यही अंतर अंत तक कायम रहा और जीत भारत की झोली में आ गिरी।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *