बाल सुधार गृह की दीवार फांदकर 24 बच्चे फरार; बिहार

vardaannews.com

जहानाबाद बाल सुधार गृह की सुरक्षा में सेंधमारी हुई। बुधवार की दोपहर यहां से 24 बाल कैदी फरार हो गए। इसमें वैशाली के 14, भोजपुर के 5, बक्सर के 4 व जहानाबाद के 2 बाल कैदी हैं। बड़ी संख्या में बच्चों के फरार होने की सूचना जैसे ही प्रशासनिक अधिकारियों को मिली कि खलबली मच गई। सभी थानों को अलर्ट कर फरार हुए बच्चों की तलाश शुरू कर दी गई। इसमें से चार को पुलिस ने तलाशी के दौरान पकड़ कर फिर से वापस सुधार गृह भेज दिया। बाकी 20 बच्चों की तलाश जारी है। सुधार गृह में विभिन्न जिलों के गंभीर आपराधिक घटनाओं में धराकर कल 96 विधि विवादित बच्चों को रखा गया है। सुधार गृह में बंद बच्चों में मुख्य रूप से वैशाली, बक्सर ,भोजपुर के इलाहाबाद स्थानीय जहानाबाद जिले के बच्चे शामिल है। हालांकि इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि बच्चे यहां से कैसे फरार हुए और किस तरह की लापरवाही बरती गई हैं। जांच में जुटे अधिकारियों ने बताया कि जांच के बाद ड्यूटी में तैनात जिन लोगों की लापरवाही सामने आएगी, उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

जानिए क्या हुआ था: बाल सुधार गृह में बुधवार के दिन मुलाकात का समय था। एक महिला अपने घर के बाल बंदी से मुलाकात करने आई थी। इसी दौरान उसे सिम देते हुए पकड़ लियागया। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने पुलिस को मौके पर बैठा लिया।  इसकी जानकारी होने के बाद बच्चों ने हंगामा शुरू कर दिया और गेट का ताला तोड़कर सभी बाहर निकल गए। सूत्रों के अनुसार दूसरी बात यह भी निकाल कर आ रही है कि हंगामा कर रहे सीनियर बोलबंदी किचन तक पहुंच गए और गैस का पाइप खींचकर आग लगाने की बात कर भय का माहौल कायम कर दिया। साथी जबरन कई बलबंदियों को मारपीट कर जबरन गेट खुलवाकर भगा दिया।

पहले भी फरार हो चुके हैं बच्चे: पहले भी कई बार पर्यवेक्षण ग्रह से बच्चे फरार हो चुके हैं। 2022 व 2024 में ऐसी घटना हुई थी। इसके बावजूद सुरक्षा में लगे अधिकारी समस्या का समाधान नहीं ढूंढ़ पा रहे हैं।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *