अमेरिकी राष्ट्रपति डंप द्वारा भारत से आयात किए जाने वाले उत्पादों पर 50% टैरिफ लगाने का असर झारखंड पर भी पड़ेगा। यहां से हर साल करीब 1500 करोड. रुपए का एक्सपोर्ट होता है। जिसमें कपड़ा ,लोहा उत्पादन और हैंडीक्राफ्ट सबसे ज्यादा है। सिर्फ अमेरिका को ही करीब 275 करोड. रुपए कान निर्यात होता है। सबसे ज्यादा संकट कपड़ा उद्योग पर आने वाला है। यदि निर्यात में भारी कमी आती है तो आने वाले महीना में करीब 30 00 लोगों की नौकरियां खतरे में पड़ सकती है। सिर्फ कपड़ा उद्योग में ही 2500 लोग प्रभावित होंगे। टेक्सटाइल कंपनियों को विकल्प तलाश ना आसान नहीं होगा। उन्हें नए ग्रह को तक पहुंचने में वक्त लगेगा। तब तक एक्सपोर्टरो को नुकसान झेलना होगा और स्थानीय लोगों का रोजगार भी जाएगा। एक्सपोर्टर राजकुमार बियानी कहते हैं कि हम यहां से फायर ब्रिक्स भी निर्यात करते हैं। लेकिन अब अमेरिका में यह महंगा पड़ेगा। फिलहाल वहां चीन से 30% टैरिफ लिया जा रहा है और भारत से 50%। इससे हमारे मार्जिन घट जाएगा और नए मार्केट में पकड़ बनाने में वक्त लगेगा। इसी तरह एक्सपोर्टर मामले के जानकारी विवेक का मानना है की फरो ऑयल, फायर बॉक्स, पैकेट फूड जैसे उत्पादों पर भी टैरिफ बड़ा है। हालांकि इनका निर्यात झारखंड से बहुत ज्यादा नहीं होता। लेकिन कपड़ा उद्योग को बचाने के लिए सरकार को ठोस पॉलिसी लानी होगी।
झारखंड से अमेरिका में सालाना 1193 करोड़ का निर्यात: फेडरेशन ऑफ़ इंडिया एक्सपट्र्स के आंकड़ों के अनुसार 2024 – 25 में झारखंड से अमेरिका को 1193 करोड. रुपए का निर्यात किया गया। यहां से मुख्ता फेरो ऑयल, रोलर बीयरिंग, ऑटोमोबाइल पार्ट्स, माइका, लाह, स्टील उत्पादन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और कपड़े जाते हैं। इसी साल झारखंड का कुल निर्यात 16 644 करोड़ का रहा। इसमें 7.17% अमेरिका को, 6.87% नेपाल को और 3.09% चीन को निर्यात किया गया।
12000 युवाओं की आजीविका दांव पर: रांची और आसपास के क्षेत्र टेक्सटाइल हब बन चुका है। यहां ओरिएंट क्राफ्ट, अरविंद टेक्सटाइल और अब्रन जैसी कंपनियां काम कर रही है। इनमें करीब 12000 स्थानीय युवाओं को रोजगार मिला है। यही कंपनियां अमेरिका, जर्मनी और इंग्लैंड जैसे देशों को निर्यात करती हैं। अब पूरा सेक्टर खतरे में है।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business



