हरियाणा सरकार 1984 के सिख दंगा 121 पीड़ित परिवारों के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी देगी; मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

vardaannews.com

(चंडीगढ़): मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को विधानसभा में श्री गुरु तेज बहादुर जी के 350 में शहीद दिवस को मनाने का सरकारी प्रस्ताव रखा। विधानसभा में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित हो गया। साथ ही मुख्यमंत्री नायक सिंह सैनी ने सोमवार को हरियाणा विधानसभा में सिख दंगों पीड़ित परिवारों के एक-एक सदस्यों को नौकरी देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन घोषणा की कि हरियाणा सरकार द्वारा 1984 में बेसिक विरोधी दंगों के दौरान प्रदेश के सभी 121 परिवारों के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी देगी। परिवारों के किसी न किसी सदस्य की सिख विरोधी दंगों में जान चली गई थी। मुख्यमंत्री नायक सिंह सैनी ने सदन में जानकारी दी की 1984 में वैश्विक विरोधी दंगों में प्रदेश में लगभग 20 गुरुद्वारों, 221 मकान,154 दुकानों, 57 फैक्ट्रीयों, तीन रेल डिब्बों और 85 वाहनों को जला दिया गया था। इन दंगों में 58 व्यक्ति घायल हुए और 121 लोगों की मृत्यु हुई थी। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने यथार्थ संभव पीड़ित परिवारों के नुकसान की भरपाई के लिए आर्थिक सहायता दी थी। मगर अभी भी प्रदेश के दौरों के दौरान पीड़ित परिवार व्यथा बताते रहते हैं कि 40 वर्ष पूर्व दुख का पहाड़ गिरा था और आज भी कैसे-कैसे जूझ रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 121  पीड़ित परिवारों के किसी न किसी सदस्य की जान गई थी इसलिए यह परिवार आपसी सहमति से परिवार के एक सदस्य का नाम बताएंगे तो सरकार उन्हें प्राथमिकता से नौकरी देगी। ऐसे सदस्य का नाम अपने जिले के उपयुक्त के माध्यम से मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार को भिजवाए। उन्होंने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत अनुरोध भी है और इस संबंध में सरकार द्वारा हिदायतें  शीघ्र ही जारी कर दी जाएंगी।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *