नवरात्र से लागू हो सकती है जीएसटी की घटती दरें, ग्राहकों को बेसब्री से इंतजार

vardaannews.com

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से जीएसटी में कटौती की घोषणा की थी।

तब पीएम ने कहा था कि इसे दिवाली से पहले लागू किया जा सकता है। वैसे सब कुछ तीन व चार सितंबर को होने वाली बैठक में राज्यों की राय पर निर्भर करेगा। राज्यों की तरफ से केंद्र के प्रस्ताव पर मोहर लग गई तो जीएसटी के कानून को नवरात्रि की शुरुआत यानी 22 सितंबर से लागू किया जा सकता है। इस बीच जीएसटी के नए वर्जन के प्रस्ताव की घोषणा के बाद से आम लोगों ने कारों की बुकिंग बंद कर दी है। एसी,बड़े स्मार्ट टीवी, ब्रांडेड कपड़ों ,फुटवियर आदि की खरीदारी से भी अभी हाथ खींच लिया है। वे घटती दरों का इंतजार कर रहे हैं।

कारों की कीमतों में गिरावट: छोटी कारों और दो पहिया वाहनों पर जीएसटी की दर को मौजूदा 28% से घटकर 18% करने की योजना है। इस प्रस्तावित बदलाव से कारों की कीमत में 6% से 8% तक की कमी आने की उम्मीद है, जिसका सीधा लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा। इसके साथी का बीमा की दर को भी 28% से घटकर 18 परसेंट की जाने की संभावना है। ग्राहकों को और राहत मिलेगी। अनुमान है कि 1200 सीसी से कम इंजन क्षमता वाली कारों की कीमतों में कम से कम ₹50000 की कमी आएगी।  

एसी, बड़े स्मार्ट टीवी के दाम भी काफी गिरेंगे: एसी और 32 इंच से अधिक वह स्मार्ट टीवी पर अभी 28% जीएसटी लगता है। जीएसटी के नए वर्जन मैं 28% और 12% के स्लैब को समाप्त कर दिया जाएगा। यानी 18% और 5% के जीएसटी स्लैब ही रह जाएगा। जाहिर है इन उत्पादों के दाम गिरेंगे। ग्राहकों को इसका इंतजार है।

ब्रांडेड कपड़े और और फुटवियर की कीमतों में भी आएगी कमी: अभी हजार रुपए से अधिक कीमत वाली ब्रांडेड शर्ट या फुटवियर पर 12% जीएसटी लगता था। नए वर्जन लागू होने पर यह दर घटकर 5% रह जाएगी। ब्रांडेड शर्ट और फुटवियर विक्रेताओं का कहना है कि इनकी खरीदारी के लिए लोग अभी जीएसटी के नए प्रस्तावों के लागू होने का इंतजार कर रहे हैं।

त्यौहारी सीजन में होती है खूब खरीदारी: उत्तर भारत में नवरात्र से लेकर कार्तिक पूर्णिमा तक त्यौहारी सीजन होता है और इस दौरान खूब खरीदारी होती है। ट्रंप टैरिफ के चलते निर्यात में होने वाली कमी से जीडीपी को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए सरकार खपत उद्योग बढ़ाना चाहती है ताकि अर्थव्यवस्था की मजबूत विकास दर कायम रहे। इसलिए जीएसटी की नई दरों को जल्द से जल्द लागू करना चाहती है ताकि सस्ते होने की वजह से त्यौहारी सीजन में सभी प्रकार के वाहनों से लेकर एसी, टीवी जैसे आइटमों की बिक्री बढ़ सके। बिक्री बढ़ाने पर मैन्युफैक्चरिंग को प्रोत्साहन मिलेगा जिससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *