सीबीआई जांच का ऐलान व एम्स में पोस्टमार्टम के बाद धरना खत्म, आज होगा अंतिम संस्कार

vardaannews.com

भिवानी के ढाणी लक्ष्मण की शिक्षित मनीषा का शव मिलने से बढ़ते आक्रोश को देखते हुए आठवें दिन बुधवार को सरकार ने पीड़ित परिवार व ग्रामीणों की दो प्रमुख मांगे मान ली।

बुधवार को मामले की जांच सीबीआई से करने का ऐलान किया और प्रशासन ने मनीषा के शव को तीसरी बार पोस्टमार्टम के लिए दिल्ली एम्स में भेजो। परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया करीब 2 घंटे चली। शाम 6:00 बजे पोस्टमार्टम होने के बाद ग्रामीणों ने ढाणी लक्ष्मण में चल रहे धरना हटाने और शव का अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया। इसके बाद भी दो युवकों रोड जाम करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। मनीषा के शव को रात 10:00 बजे दिल्ली से लेकर भिवानी सिविल अस्पताल में रखा गया। और गुरुवार सवेरे 8:00 बजे गांव में शव का अंतिम संस्कार किया गया। मनीषा के दादा रामकिशन ने कहा दोनों मांगे पूरी हो गई है। बेटी का अंतिम संस्कार करना चाहते हैं।

सिविल अस्पताल व पीजीआई की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अधिकतर बातें सामान्य है: भिवानी अस्पताल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मनीषा की सलवार पर एग्रेशन मार्क थे। शरीर पर घास फूस लगी थी। बालों में क्लिक व रबर बैंड था। कंठनली, श्वासनली, थायराइड ग्रंथि, आंखों के गोली नहीं मिले। गले की हड्डी उखड़ी हुई थी। कानों पर कई जगह त्वचा गायक थी। गर्दन पर गहरा घाव था।

रोहतक कीजिए कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी यही सब बातें सामने आई है। शरीर के कुछ सैंपल लेकर मधुबन व रोहतक पीजीआई लैब में भेजे थे। इनकी रिपोर्ट मंगलवार को मिली। आईजी ने बताया कि रिपोर्ट में मनीषा की किडनी, आंतों व अन्य अंगों में कीटनाशक मिले हैं। शरीर पर स्ट्रगल मार्क नहीं है। रिपोर्ट में गर्दन जानवर द्वारा नोचे जाने की पुष्टि की गई है।

पुलिस से पूछे गए ग्रामीणों के सवाल? : पोस्टमार्टम की इन रिपोर्ट से ग्रामीण और पीड़िता के परिवार सहमत नहीं है। उन्होंने पुलिस से कुछ सवाल किए हैं।

*शरीर में कीटनाशक की पुष्टि हुई है तो कीटनाशक मनीषा ने खुद पिया या किसी ने जबरदस्ती  पिलाया? पुलिस यह नहीं बता पाई। आसपास कीटनाशक की शीशी भी नहीं मिली?

*जहर से शरीर में बहुत जलन होती है मनीषा ने कीटनाशक घटनास्थल के आसपास पिया था तो जमीन पर पैर व हाथों से खरोचने के कोई निशान मिट्टी पर क्यों नहीं मिले?   

* यदि मनीष की गर्दन को जानवर ने नोच है तो आसपास जानवर के कोई निशान क्यों नहीं मिले?

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *