पैसे लगाकर खेले जाने वाले ऑनलाइन गेम्स पर पाबंदी लगाने वाला बिल बुधवार को लोकसभा में पारित किया गया। अब राज्यसभा में विधयेक पेश किया जाएगा।
ऑनलाइन गेमिंग प्रोत्साहन एवं नियमन बिल 2025 : ऑनलाइन गेमिंग प्रोत्साहन एवं नियमन बिंदु 2025 पेश करते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बताया कि इसका उद्देश्य मोबाइल एप्स के जरिए बढ़ती ऑनलाइन गेमिंग की लत,मनी लॉन्ड्रिंग और वित्तीय धोखाधड़ी की घटनाओं पर लगाम लगाना है।
बिल में ऑनलाइन मनी गेम्स संबंधित विज्ञापनों पर रोक के साथ बैंकों और वित्तीय संस्थानों को गेम्स के लिए मनी ट्रांसफर करने से रोकने का भी प्रावधान है। इसके तहत अपराध को संज्ञेय और गैर जमानती बताया गया है। मालूम हुआ है कि शीर्ष क्रिकेटरों और फिल्म स्टारों के विज्ञापनों के कारण युवा वर्ग dream11, गेम्स 24* 7 और मोबाइल प्रीमियर लीग जैसी रियल मनी गेमिंग एप्स का शिकार हो रहे हैं। पैसे गंवाने के कारण देश के कई हिस्सों में युवा आत्महत्या भी कर चुके हैं। तत्काल प्रभावित कानून बनाने की जरूरत है।
देश में 60 करोड. लोग खेलते हैं ऑनलाइन गेम : इंडिया ब्रांड इक्विटी फाउंडेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में 60 करोड़ ऑनलाइन गेम्स है। हर साल ऐसे लोग 20000 करोड़ रुपए गवा देते हैं। ऑनलाइन गेमिंग बाजार 32190 करोड़ों रुपए। 2019 तक 800000 करोड़ का हो जाएगा। हर साल 1120 करोड़ गेम डाउनलोड होते हैं। 2023 में ऑनलाइन गेमिंग पर 28% जीएसटी लगाया गया था। 2025 में 30% टैक्स लगायागया। पैसे कमाने के चक्कर में युवा ऑनलाइन गेमिंग की चपेट में आ रहे हैं उसमें अवसाद, चिंता बढ़ रही है। निम्न और मध्य वर्ग के युवा ज्यादा नुकसान उठा रहे हैं। तत्काल प्रभावित कानून बनाने की जरूरत है।
नए कानून से क्रिकेटर स्पॉन्सरशिप पर खासा असर पड़ सकता है। ऑनलाइन गेमिंग की प्रमोशन के लिए क्रिकेटर को प्रमोशन करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं। रियल मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म dream11 भारतीय क्रिकेट टीम की टाइटल स्पॉन्सर है। वही माय 11 सर्कल आईपीएल की फेंटेसी स्पोर्ट्स पार्टनर है। इस नए कानून के आने से इन दोनों गेमिंग प्लेटफार्म को काफी बड़ा नुकसान होगा।
क्या है नई बिल में?: इस बिल में ऑनलाइन गेमिंग को दो श्रेणियां में बांटा है। पहले ई-स्पोर्ट्स और दूसरी रियल मनी गेम्स। ए-मार्ट्स में गेम खेलने के लिए पैसों का लेनदेन नहीं किया जाता। इन्हें सरकार बढ़ावा देगी। GAT, Call OF Duty, BGMI, Free fire ऐसी ही गेम्स है। लूडो फेंटेसी क्रिकेट जैसे गेम बंद होगी।
उल्लंघन पर कितनी सजा?: ऑनलाइन मनी गेम खेलने पर 3 साल की कैद और एक करोड. रुपए तक का जुर्माना होगा। विज्ञापन पर 2 साल कैद और 50 लाख जुर्माना होगा। मनी गेम्स के लिए पैसे ट्रांसफर की सुविधा देने वाले पर 3 साल कैद और एक करोड. रुपए तक जुर्माना लगाया जाएगा।
कंपनियां गेम ऑफ़ स्किल बताती आ रही थीं?: बिल में स्किल गेम और गेम ऑफ चांस में कोई अंतर नहीं रखा गया है ताकि कोई नाजायज फायदा ना उठा सके। अब तक कहीं ऑनलाइन रियल मनी गेमिंग प्लेटफार्म खुद को जुआ या सट्टेबाजी से अलग दिखाने के लिए ‘ कौशल का खेल’ के रूप में पेश करते रहे हैं।
कब लागू होगा यह प्रावधान?: जब तक विधायक पारित नहीं हो जाता और नियम-उप नियमन तय नहीं हो जाते तब तक ऑनलाइन गेमिंग जैसे की तैसी जारी रहेगी।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business



