(उत्तर प्रदेश) सीतापुर जिले के जसवंतपुर में दरोगा की पिटाई से सत्यपाल (26) की मौत हो गई। मौत से पहले सत्यपाल ने कहा दरोगा ने बेरहमी से पिटा, मेरा कोई कसूर नहीं था, अब नहीं बचूंगा। वीडियो किसी ग्रामीण ने बनाया।
सतपाल मंगलवार रात अपनी दुकान के बाहर सो रहा था। गस्त पर आए दरोगा मणिकांत श्रीवास्तव ने उसे चोर समझकर पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर लोग आ गए और उसके परिजन भी पहुंचे। जब सतपाल बेहोश हो गया तो पुलिसकर्मी उसे वहीं छोड़कर चले गए। परिजन उसे अस्पताल में ले गए। जहां बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने महमूदाबाद-सिधौली मार्ग पर करीब 1 घंटे तक जाम लगाया। सूचना मिलते ही एसपी अंकुर अग्रवाल समेत दो थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
क्या है पूरा मामला : बुधवार तड़के करीब 1:00 बजे दरोगा मणिकांत श्रीवास्तव राउंड पर थे। उनके साथ 5-6 पुलिसकर्मी भी थे। उन्होंने सत्यपाल को जगा कर उससे उसका नाम पूछा और सतपाल को चोर बताकर पीटने लगे। चीख पुकार सुनकर पास की दुकानों में सो रहे राम खिलावन और आकाश भी उठ गए। उन्होंने सतपाल के परिजनों को सूचना दी। मौके पर भीड़ जुट गई इसी दौरान किसी ने तड़पते सत्यपाल का वीडियो बना लिया।परिजनों ने बताया कि एक महीने पहले इलाके में चोरी हुई थी। सतपाल ड्राइवर था और गांव में कम आता था। इस बार रक्षाबंधन पर घर आया था। सत्यपाल ने मरने से पहले कहा कोतवाली की गाड़ी आई थी। दरोगा ने नाम पूछा फिर चार-पांच झापड़ मारे। इसके बाद लात- गुस्सों से पिटा और मुझे फेंक दिया। गर्दन घूम गई और हम गिर गए। सत्यपाल के छोटे भाई छोटू ने बताया कि भैया दुकान के बाहर सो रहे थे। दरोगा ने बिना वजह पिटा और 10 फीट ऊंचाई से फेंक दिया। जब बेहोश हो गया तब गांव वालों से पूछा कि यह कौन है? चचेरे भाई अमित ने बताया कि दारोगा ने बिना पूछताछ के पीटना शुरू कर दिया। भाई काउंटर से नीचे गिरा फिर पत्थर पर लेट गया। वहां से 7 फीट नीचे फेंक दिया गया। जिससे उसे गंभीर चोटे आई और वह बेहोश हो गया।
एडिशनल एसपी दक्षिणी दुर्गेश सिंह ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर सिधौली कोतवाली में दरोगा मणिकांत श्रीवास्तव और साथ रहे सिपाहियों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या (बीएनएस की धारा 105) का केस दर्ज किया गया है। इस धारा में आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है। उन्होंने कहा कि पूछताछ व कार्यवाही के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business



