बहनों से काला टीका लगवा काली राखी बंधवाई

vardaannews.com

(हरियाणा) हिसार में पिछले चार महीना से वेतन न मिलने से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) कर्मचारियों ने शनिवार को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर काली राखी बांधकर रोष जताया। काली रक्षाबंधन मनाते हुए महिला कर्मचारियों ने पुरुषों को कलाई पर काली राखी बांधकर काला टीका लगाया और गुड़ खिलाया। पुरुष कर्मचारियों ने बहनों के मान सम्मान में खाली लिफाफे देकर वेतन न मिलने की पीड़ा को दर्शाया।

पिछले 4 महीना से वेतन नहीं मिला  : स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री जगत बिसला ने कहा कि एनएचएम कर्मचारी सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं को धरातल पर निष्ठा, मेहनत और लगन से लागू करने में जुटे रहते हैं, और सरकार है कि पिछले 4 महीना से वेतन का भुगतान नहीं कर रही है।

जिला अध्यक्ष अनिल कुमार और जिला मंत्री मनोज कौशिक ने कहा कि कई कर्मचारियों के बच्चों को फीस ने देने के कारण स्कूल से नाम कट गए हैं। बैंक लोन की किस्त समय पर ना चुकाने से कर्मचारी बैंक डिफाल्टर हो गए हैं। रिश्तेदार व मित्रों से लिया कर्ज न चुकाने से सामाजिक प्रतिष्ठा प्रभावित हुई है। घर का राशन, दवाइयां तक खरीदना मुश्किल हो गया है।

कर्मचारियों ने चेताया कि वह 11 से 15 अगस्त तक सुबह 10:00 से 12:00 तक अपने-अपने कार्यालय में कार्य बहिष्कार करेंगे। 16 अगस्त तक लंबित चार महीने का वेतन और आगे हर महीने समय पर भुगतान का बजट का प्रावधान नहीं किया गया तो, अगले चरण में आंदोलन तय किया जाएगा। इस मौके पर कौशल्या, दर्शना, पूनम, सोनिया, जयश्री, सुनीता, कमलेश, सुमन, मोनिका, सुमित शर्मा, संदीप आदि उपस्थित रहे।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *