बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) के पूर्व विभागाध्यक्ष ने रची प्रोफेसर की हत्या की साजिश

vardaannews.com

(वाराणसी) बीएचयू के तेलुगू विभाग में पदों को लेकर चल रही खींचतान में पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. बुदाती वेंकटेश्वरलु ने विभागाध्यक्ष प्रो. चल्ला रामचंद्रमूर्ति की हत्या की साजिश रची थी। उन्होंने प्रयागराज, गाजीपुर और जौनपुर के बदमाशों को सुपारी देकर प्रोफेसर मूर्ति पर जानलेवा हमला करवाया था। पुलिस ने मंगलवार देर रात मुठभेड़ में एक हमलावर प्रयागराज के गणेश पासी उर्फ प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया है। उसके बाएं पैर में गोली लगी है, और बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। एक अन्य साजिशकर्ता बी. भास्कर को तेलंगाना से गिरफ्तार कर वाराणसी लाया गया है। इस मामले में अभी तक तीन आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं, और प्रोफेसर वेंकटेश्वरलू सहित 6 की तलाश जारी है।

बीते 28 जुलाई को बीएचयू परिसर में प्रोफेसर मूर्ति पर बाइक सवार दो बदमाशों ने लोहे की रोड से हमला किया था। हमले में उनके दोनों हाथ पैर टूट गए और शरीर पर गंभीर चोटें आई थी। उस समय प्रोफेसर मूर्ति विभाग से अपने आवास जा रहे थे। आरोपी भास्कर ने पुलिस को बताया कि 2016 से 2018 तक वह आनंदपुर के आंध्र प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन कर रहा था, तो प्रोफेसर वेंकटेश्वरलू वहां पढ़ाते थे। बाद में प्रोफेसर वेंकटेश्वरलू बीएचयू चले आए। लेकिन उससे संपर्क बना रहा। बीते महीने मई के महीने में प्रोफेसर वेंकटेश्वरलू  ने उसे वाराणसी बुलाया। यहां उसकी मुलाकात बिहार के कैमूर विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर कासिम बाबू से हुई। भास्कर ने बताया गया कि प्रोफेसर मूर्ति की शिकायत की वजह से प्रोफेसर वेंकटेश्वरलू को विभागाध्यक्ष के पद से हटा दिया गया है। इसीलिए वह प्रोफेसर मूर्ति की हत्या करना चाहते ताकि दोबारा विभागाध्यक्ष और कासिम बाबू बीएचयू में परमानेंट असिस्टेंट प्रोफेसर बन सके।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मुकदमे में वांछित आरोपियों की तलाश जारी है।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *