(अम्बाला) पुंछ में तैनात एक फौजी ने ट्रेन नंबर 22462 श्री शक्ति एक्सप्रेस में सफर कर रही युवती के साथ छेड़खानी की और उससे दुर्व्यवहार भी किया।
युवती ने ट्रेन में तैनात कर्मचारियों को जानकारी दी तो उसने कंट्रोल पर संदेश भेज दिया। ट्रेन जब अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो फौजी अरविंद को जीआरपी ने काबू कर लिया। जो शराब के नशे में था। अंबाला जीआरपी के जांच अधिकारी करण सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ जीआरपी थाने में जीरो एफआईआर दर्ज की गई है। आगामी कार्रवाई के लिए फौजी को लुधियाना जीआरपी के हवाले किया गया है।
जीआरपी को दी लिखित शिकायत : नई दिल्ली निवासी युवती के साथ सफर कर रहे उसके भाई सन्नी ने जीआरपी को दी लिखित शिकायत में बताया कि वह जम्मू से ट्रेन में सवार हुए थे और उनकी सीट बी-3 कोच में से एक से चार तक थी। ट्रेन सुबह 5: 20 बजे जब लुधियाना रेलवे स्टेशन से चली तो बहन ने बताया कि एक फौजी ने उसके साथ गलत हरकत की है। यह घटना दूसरे यात्रियों के सामने हुई थी।
अंबाला जीआरपी थाने में फौजी अरविंद ने बताया कि वह मनिंदर कोरिया छत्तीसगढ़ का रहने वाला है, और एक कोर यूनिट में तैनात है। शुक्रवार रात को ट्रेन में सवार हुआ था। उसने शराब पी हुई थी। शराब के नशे में उसे यह गलती हुई है। जीआरपी थाना में सेना के कुछ अधिकारी भी पहुंचे और उन्होंने फौजी के संबंध में जानकारी हासिल की। शनिवार की सुबह लगभग 7:15 बजे छावनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म-2 पर आई श्री शक्ति एक्सप्रेस से उक्त फौजी को काबू किया गया था।
वहीं दूसरी तरफ थाना फर्कपुर(यमुनानगर) क्षेत्र के एक गांव की महिला ने भिवानी के सेक्टर-13 में रह रहे अपने देवर पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने शिकायत महिला पुलिस थाने में दी है। आरोप है कि उससे दुष्कर्म गुजरात के सूरत जिले में हुआ। पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर मामला सूरत पुलिस को ट्रांसफर कर दिया। महिला थाना पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 16 जून 2014 को भिवानी के सेक्टर-13 निवासी व्यक्ति से हुई थी। उसके पास दो बच्चे हैं। पति गुजरात के सूरत में सीआईएसएफ में नौकरी करते हैं। शादी के बाद से पति व ससुराल पक्ष का उसके प्रति व्यवहार ठीक नहीं रहा।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business



