चोरी, लूट व स्नेचिंग गिरोह के सरगना सहित चार गिरफ्तार, सात वारदातों का खुलासा

vardaannews.com

(हरियाणा) एसपी भूपेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए पानीपत पुलिस ने चोरी, लूट व स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर ग्रुप के सरगना सहित चार आरोपियों को काबू किया है। गिरोह के आरोपी 8 महीने से वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय थे। चारों आरोपी पहली बार पुलिस पकड़ में आए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने पानीपत की 7 वारदातों का खुलासा किया किया है।

सीआईए-1 प्रभारी एएसआई संदीप ने बताया कि उनके टीम को शुक्रवार शाम को गस्त के दौरान सूचना मिली थी कि संदिग्ध किस्म के चार युवक दो बाईकों पर सवार होकर अजीजुल्लापुर गंदा नाला के पास किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। पुलिस टीम ने दबिश देकर चारों युवकों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान करनाल के गढ़ी मुंडो गांव निवासी मोहीन, गुलशेर, इनाम व यूपी के शामली जिला के गांव नगला राई निवासी शाहिद के रूप में बताई।

पूछताछ में खुलासा : गहनता से पूछताछ करने पर चारों आरोपियों ने मिलकर 4 अगस्त की रात गढ़ सरनाई गांव में एक घर से मोबाइल फोन चोरी करने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। एएसआई संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की उक्त वारदात के अलावा पानीपत के थाना शहर व थाना चांदनी बाग क्षेत्र में लूट व स्नेचिंग की 6 अन्य वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरोह का मास्टरमाइंड आरोपी मोहीन है। चारों आरोपी वारदात को अंजाम देने के लिए दो अलग-अलग बाईकों पर सवार होकर गांव से पानीपत आते थे, और सुनसान जगह पर पैदल व कार सवार युवकों को निशाना बनाते थे।

पुलिस ने चारों आरोपियों के कब्जे से बच्चे 10000 रुपए, वारदात में प्रयुक्त दो बाइक व विभिन्न स्थानों से चोरी किए गए 13 मोबाइल फोन बरामद कर शनिवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *